कौशांबी में नौकर ने मालकिन से दुष्कर्म की कोशिश की, महिला ने काट दिया प्राइवेट पार्ट और पहुंच गई कोतवाली, FIR

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में महिला के साथ दुराचार की कोशिश करने वाले नौकर (युवक) को महिला ने अच्छे से सबक सिखा दिया. महिला का पति विदेश में रहता है. वह घर पर अकेली थी. उसको अकेली पाकर नौकर ने उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की. महिला ने सब्जी काटने वाले चाकू से युवक के प्राइवेट पार्ट को काट दिया और उसे पॉलीथिन में रखकर थाने पहुंच गई. पुलिस को महिला ने बताया कि आत्मरक्षा में उसने यह कदम उठाया है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने घायल नौकर को अस्पताल में भर्ती करवाया है. महिला को हिरासत में ले लिया है. नौकर ने महिला पर हमला का आरोप लगाया है. युवक पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने महिला के घर से खून से सना गद्दा और चादर बरामद किया है.मौके से वह चाकू भी बरामद कर लिया है, जिससे हमला किया गया था.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

कौशांबी जिले के मझनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला शबनम ( बदला नाम ) का पति सऊदी अरब में रह कर ड्राइवर का काम करता था. महिला का आरोप है कि उसके नौकर निजामुद्दीन की नीयत बदल गई. जब घर पर कोई नही था, तब मौका पाकर दोपहर में निजामुद्दीन ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की. लेकिन महिला ने होशियारी दिखाते हुए, उसको दरवाजा बंद करने के बहाने निकली, और किचन से चाकू लाकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. युवक किसी तरह मौके से भाग निकला लेकिन महिला युवक का कटा हुआ अंग लेकर थाने पहुंच गयी. पुलिस को पूरी बात बताई. पुलिस को भरोसा नहीं हुआ कि एक महिला महिला पुरुष के साथ ऐसा कर सकती है. वह मामले की जांच कर रही है. महिला को हिरासत में ले लिया गया है.

यह भी पढ़े - कन्नौज: दुष्कर्म पीड़िता की बुआ की जमानत याचिका खारिज 

नौकर ने पुलिस को दी ये जानकारी

नौकर निजामुद्दीन का इस मामले में कुछ और ही कहना हैं.उसने बताया कि महिला के यहां वह बचपन से ही काम करता है. महिला ने उसको अपने घर बुलाया और उसके मुंह पर रुमाल रख कर बेहोश कर दिया और उसके बाद उसका अंक काट दिया.होश आने पर उसको इसकी जानकारी हुई. इसके बाद वह किसी तरह घर पहुंचा और फिर चाचा ने उसको एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. उसका इलाज चल रहा है. पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ में जुटी है, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को तलाकशुदा बताकर परिजनों ने शादी कराकर युवक से दो लाख की रकम ऐंठ...
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का किया लोकार्पण
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software