- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- हरदोई : पैरामेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र के ट्रेन से कट कर हुए कई टुकड़े
हरदोई : पैरामेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र के ट्रेन से कट कर हुए कई टुकड़े
हरदोई: लखनऊ में रह कर पैरामेडिकल की पढ़ाई कर रहा छात्र के अचानक ट्रेन की चपेट में आने से कई टुकड़े हो गए। लखनऊ के आलमनगर रेलवे स्टेशन के पास हुए इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनते ही शहर में कोहराम मच गया। छात्र के घर वाले अपने इकलौते लाल की मौत होने से बेहाल है।
बात गुरुवार की है, कार्तिकेय ने करीब 7 बजे दादी को दौड़ लगाने की बात कह कर घर से निकला था। लेकिन 8 बजे तक जब वह वापस नहीं लौटा तो दादी ने उसे फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इस पर दादी ने आशीष मिश्रा को फोन पर बताया कि कार्तिकेय काफी देर से वापस नहीं लौटा,उसके काफी देर बाद आरपीएफ की तरफ से आशीष मिश्रा को कॉल कर बताया गया कि कार्तिकेय ट्रेन हादसे का शिकार हो गया। इसका पता होते ही घर वाले बिलखते हुए लखनऊ की तरफ दौड़ पड़े। वहां पहुंच कर उन्हें हादसे की हकीकत से सामना करना पड़ा। इधर शुक्रवार की देर रात जब कार्तिकेय का शव शहर लाया गया तो उसके घर के अंदर और बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा थी।