भूकंप से हिल गई हरदोई, मापी गई 5.7 तीव्रता

हरदोई: दिल्ली एनसीआर के अलावा यूपी के कई ज़िलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनमें हरदोई में एक- एक कर तीन झटको से हर कोई हिल गया। शुक्रवार की रात 11: 32 बजे आए भूकंप की तीव्रता रियक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई।

घड़ी की सुइयां जैसे ही 11:32 पर पहुंची,उसी बीच भूकंप के एक के बाद एक कर तीन झटके महसूस किए गए। इसका केन्द्र नेपाल बताया गया है। हरदोई के अलावा लखीमपुर-खीरी, सीतापुर और पीलीभीत के अलावा तराई के इलाके का उसकी ज़द में आना बताया जा रहा है। पाली, भरखनी, शाहाबाद, पिहानी व गोपामऊ के अलावा कमोबेश पूरे ज़िले में भूकंप के झटके महसूस किए जाने की जानकारी मिल रही है।

यह भी पढ़े - ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software