- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: राजभवन में गरबा महोत्सव का हो रहा आयोजन, राज्यपाल ने किया शुभारम्भ
लखनऊ: राजभवन में गरबा महोत्सव का हो रहा आयोजन, राज्यपाल ने किया शुभारम्भ
लखनऊ। नवरात्रि के अवसर पर राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दुर्गा पूजा और गरबा महोत्सव का शुभारम्भ किया। राजभवन परिसर में रविवार को माता की चौकी और मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की गई।
इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ सुधीर महादेव बोबडे, सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, कुलपति जेपी पाण्डेय, कुलपति अखिलेश कुमार सिंह समेत कई अन्य लोगों ने मां दुर्गा की आरती की।
इसके अलावा आराधकों ने प्रधानमंत्री मोदी की रचित गरबा गीत पर हर्षोल्लास के साथ गरबा नृत्य किया। इस दौरान सभी आराधक गरबा नृत्य करते हुए काफी ज्यादा उत्साहित नजर आए और गरबा नृत्य के बाद प्रसाद वितरित किया गया। वहीं इस अवसर पर आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ वासियों से गरबा में प्रतिभाग करने की अपील की।