लखनऊ: मुम्बई और नई दिल्ली के लिए चलेंगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें, आप भी नोट कर लें समय और तारीख

लखनऊ। दीपावली, छठ सहित अन्य पर्वों में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने मुम्बई, दिल्ली, बड़ोदरा समेत अन्य राज्यों की ओर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर-05071 गोमती नगर-नई दिल्ली स्पेशल 9 और 16 नवम्बर को गोमती नगर से रात 11 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:15 बजे नई दिल्ली पहुंच जायेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर 05072 नई दिल्ली-छपरा स्पेशल 10 और 17 नवम्बर को नई दिल्ली से पूर्वाहन 10 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 4:15 बजे छपरा पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन मार्ग मे सीवान, देवरिया, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी।

यह भी पढ़े - Health Tips: हाइपरटेंशन की दवाओं से हो रहे दूसरे मर्ज, मरीजों के लिवर व किडनी में बढ़ी इंफेक्शन और सूजन की समस्या

छपरा-नई दिल्ली स्पेशल चार फेरों के लिए

ट्रेन नंबर-05159 छपरा- नई दिल्ली स्पेशल 11 और 18 नवम्बर को छपरा से रात 11:55 बजे रवाना हो कर अगले दिन रात 8 बजे नई दिल्ली पहुंच जायेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05160 नई दिल्ली- छपरा स्पेशल 13 और 20 नवम्बर को नई दिल्ली से मध्यरात्रि 12:30 बजे रवाना होकर उसी दिन शाम 7:25 बजे छपरा पहुंचेगी। यह स्पेशल मार्ग मे सीवान, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, इटावा और गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।

मुंबई सेंट्रल-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल तीन फेरों के लिए

ट्रेन नंबर- 09189 मुंबई सेंट्रल - कटिहार (साप्ताहिक) स्पेशल हर शनिवार 11 से 25 नवम्बर तक समय प्रात:10:30 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होकर सोमवार को प्रात: 7:30 बजे कटिहार पहुंच जायेगी। ट्रेन नंबर -09190 मुंबई सेंट्रल - कटिहार (साप्ताहिक) स्पेशल हर मंगलवार को 14 से 28 नवम्बर तक समय मध्य रात्रि 12:15 बजे कटिहार से रवाना हो कर बुधवार को शाम 6:40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, अगले दिन संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, डोरिया सदर, सीवान, छपरा, तीसरे दिन हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगरिया, नौगछिया स्टेशनों पर रुकेगी।

वडोदरा-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल तीन फेरों के लिए

ट्रेन नंबर-09101 वडोदरा जंक्शन - गोरखपुर जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल हर सोमवार 13 से 27 नवम्बर तक शाम 7 बजे वडोदरा जं. से रवाना होकर अगले दिन रात्रि 11:30 बजे गोरखपुर जं. पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09102 गोरखपुर जंक्शन-वडोदरा जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल हर बुधवार को 15 से 29 नवम्बर तक प्रात: 5 बजे गोरखपुर जं. से प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 8:35 बजे वडोदरा जं. पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन गोधरा, रतलाम, दूसरे दिन कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टुंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती दोनों स्टेशनों पर होगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software