दिवाली बाद भी नियमित ट्रेनों में सीटें फुल,यात्रियों की मुश्किलें बरकरार

छठ बाद सिर्फ गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदेभारत में 348 सीटें खाली

लखनऊ । अगर आप त्योहार बाद ट्रेन से सफर करने का प्लान कर रहे हैं तो ट्रेनों की बुकिंग की जानकारी जरुर कर लें । दिवाली बाद भी नियमित ट्रेनें फुल चल रही हैं। छठ बाद सिर्फ वंदे भारत एक्सप्रेस में गोरखपुर से लखनऊ के लिए 348 सीटें खाली चल रही है। बाकी ट्रेनों की स्थिति फुल है। छठ पर्व के बाद वापसी करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वजह यह है कि 21 नवंबर से लोगों की वापसी शुरू होगी ।

उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के मुताबिक बिहार के गया, पटना, सासाराम व यूपी के वाराणसी,गोरखपुर से लखनऊ आने वाली नियमित ट्रेने फुल हैं। स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली नहीं है, जिससे कंफर्म सीटों की मारामारी और बढ़ गई है 21 नवंबर को सासाराम से लखनऊ आने वाली दुगियाना एक्सप्रेस की स्लीपर में 150 व थर्ड एसी में 47 वेटिंग है। जलियावाला बाग एक्सप्रेस की स्लीपर में 64 व एसी में 29 वेटिंग चल रही है। गया से लखनऊ आने एक्सप्रेस की स्लीपर में 21 से 23 नवंबर तक 75 वेटिंग है। इसके अलावा गंगा सतलुज, कोलकाता एक्सप्रेस, पटना से लखनऊ आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, उपासना, पंजाब मेल, पटना कोटा, मालदा टाउन ट्रेनों में लंबी वेटिंग हैं।
 
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software