Railway News:कार्य के चलते इन रूटों पर मरुधर समेत कई दर्जन ट्रेनों के बदले गए रूट

लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जौनपुर और जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन के बीच कॉर्ड लाइन के निर्माण के चलते 17 से 28 अक्टूबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण लखनऊ मण्डल से गुजरने वाली मरुधर एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस समेत डेढ़ दर्जन ट्रेनें बदले मार्ग से चलाई जाएंगी। उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि कार्य के चलते ट्रेनों का रुट चेंज किया गया है कार्य पूरा होते ही ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग से चलेंगी। 

यें ट्रेनें लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी रुट से चलेंगी 
ट्रेन संख्या-14854 मरुधर एक्सप्रेस 19, 21, 23,26 अक्टूबर, 19167 साबरमती एक्सप्रेस  17,19, 21, 23, 24,26 अक्टूबर, 18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 18, 20, से 25, 27 अक्टूबर,14018 सदभावना एक्सप्रेस 18, 25 अक्टूबर, 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 19 ,20, 22, 26,27 अक्टूबर, 18103 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 16,18, 23,25 अक्टूबर, 19305 डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 अक्टूबर, 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 18 अक्टूबर, 19321 इंदौर - पटना एक्सप्रेस 21 अक्टूबर, 15668 कामाख्या - गांधीधाम एक्सप्रेस 18 एवं 25 अक्टूबर, 15636 द्वारका एक्सप्रेस 23 अक्टूबर, 14007 सदभावना एक्सप्रेस 18 एवं 20 अक्टूबर, 14015 सदभावना एक्सप्रेस 17 अक्टूबर, 14017 सदभावना एक्सप्रेस 19 ,26 अक्टूबर को वाया वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-ऊँचाहार-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते चलेंगी।

यह भी पढ़े - मेंबर रेलवे बोर्ड ने ट्रेकमैनों से की बात

ट्रेन संख्या-12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 17,18,19 ,27 अक्टूबर, 12370 कुम्भ एक्सप्रेस 17,19, 20, 22, 23, 24 ,26, 27 अक्टूबर, 12328 उपासना एक्सप्रेस 18, 21 एवं 25 अक्टूबर, 22356 चंडीगढ़ - पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19, 23 एवं 26 अक्टूबर, 13240 कोटा - पटना एक्सप्रेस 17, 18, 21, 23, 24 25 अक्टूबर।

रास्ते में रोककर चलायी जाएंगी ये ट्रेनें
ट्रेन संख्या-13414 फरक्का एक्सप्रेस 18, 21, 23, 25 एवं 28 अक्टूबर को मार्ग मे 30 मिनट, 13483 फरक्का एक्सप्रेस 17, 18, 20, 22, 24, 25 ,27 अक्टूबर, 13413 फरक्का एक्सप्रेस 16,19, 21, 23 एवं 26 अक्टूबर को मार्ग मे 70 मिनट, 14007 सदभावना एक्सप्रेस 25 एवं 27 अक्टूबर मार्ग मे 70 मिनट, 14015 सदभावना एक्सप्रेस 22 व 24 अक्टूबर को मार्ग मे 70 मिनट, 19305 डॉ. अंबेडकर नगर - कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 अक्टूबर मार्ग मे 120 मिनट, 19313 इंदौर - पटना एक्सप्रेस 23 व 25 अक्टूबर मार्ग मे 120 मिनट, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 20, 21, 22, 23, 24, 25 ,26 अक्टूबर मार्ग मे 30 मिनट रोक कर चलाई जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software