- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- समग्र शिक्षा की मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आगाज, लखनऊ में 6 जनपदों के छात्र प्रस्तुत कर रहे है...
समग्र शिक्षा की मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आगाज, लखनऊ में 6 जनपदों के छात्र प्रस्तुत कर रहे हैं वैज्ञानिक मॉडल
लखनऊ: समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत इस बार मंडल स्तरीय विज्ञापन प्रदर्शनी और टीएलएम प्रतियोगिता की शुरूआत हो चुकी है। जेडी माध्यमिक लखनऊ मंडल डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में प्रात: 9 बजे से शुरू हुई इस प्रदर्शनी में लखनऊ सहित 6 जनपद हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, उन्नाव के बच्चे शामिल हो रहे हैं। प्रदर्शनी की खास बात ये है कि सरकारी व निजी विद्यालयों के बच्चों को एक मंच पर स्थान दिया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का आयोजन छठामील स्थित ब्राइट लैंड स्कूल के प्रागंण में किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जनपदों से आने वाले चयनितों के वैज्ञानिक मॉडलों और शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले टी एल एम आधारित शिक्षकों के मॉडलों के मूल्यांकन के लिए उच्च कोटि के वैज्ञानिकों को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी व टीएलएम प्रतियोगिता से चयनित छात्र-छात्र व शिक्षक राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टीएलएम प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे तथा मंडल स्तर की इस प्रदर्शनी से चयनित छात्र छात्राओं और शिक्षकों को जेडी माध्यमिक की ओर से सम्मानित किया जाएगा। प्रदर्शनी शाम तक चलेगी।