लखनऊ: राजधानी में बढ़ रहे डेंगू के मामले, मिले 39 नए मरीज, हड़कंप, नोटिस जारी

लखनऊ। जिले में डेंगू का कहर तेज होता जा रहा है। करीब दो सप्ताह से डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। शनिवार को भी 39 नए मरीज मिले हैं। यह एक दिन का आंकड़ा इस सीजन के सबसे अधिक है। हालांकि राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज की हालत नाजुक नहीं है।

सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि ये नए मरीज ऐशबाग, अलीगंज, चन्दरनगर, चिनहट, इन्दिरानगर, सरोजनीनगर, इटौजा, मलिहाबाद, एनके रोड, रेडक्रास, सिल्वर जुबली और टूडियागंज सीएचसी क्षेत्र में मिले हैं। इसके अलावा टीम ने 1274 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया। जिसमें से नौ घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है। इसके साथ प्रभावित इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराई गई। साथ ही टीम ने लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूक भी किया।

यह भी पढ़े - मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने को चल रही योजना

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software