- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- परिषदीय शिक्षकों को मिल सकती है एक नई जिम्मेदारी
परिषदीय शिक्षकों को मिल सकती है एक नई जिम्मेदारी
यू-डायस पोर्टल पर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी भरना भी होगा अनिवार्य
Lucknow News : सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों में अब गुरुजी बच्चों के नाम, पता, आधार नम्बर व माता-पिता के नाम के अलावा बच्चें की लम्बाई, उसका वजन, उसका ब्लड ग्रुप तथा जन्म के बाद उसे कौन-कौन सी वैक्सीन लग चुकी है। इसका भी ब्यौरा मास्टरजी को यू-डायस पोर्टल पर भरना होगा। इस संबंध में आदेश जल्द जारी हो जाएंगे।
बच्चों के सभी डाटा फीड होने के बाद हाई स्कूल तथा आगे भी शैक्षिक संस्थानों से लेकर नौकरी आदि के दौरान एक क्लिक पर पूरी जानकारी हासिल की जा सकेंगी। इसी को ध्यान में रखकर बेसिक शिक्षा के सरकारी प्राइमरी, अपर प्राइमरी तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का पूरा डाटा तैयार करने जा रहा है ताकि भविष्य में उच्च शिक्षा या नौकरी आदि की प्रक्रिया में सम्बंधित सूचना के लिए स्कूल, तहसील व नगर निगम या नगर पालिका इत्यादि की दौड़ न लगानी पड़े। बच्चों को शैक्षिक दस्तावेज की आवश्यकता गिने चुनी जगहों पर ही पड़े जिसे वह आसानी से दिखा सकता है।
स्कूलों में करायी जा सकती है खून की जांच
यू-डायस पोर्टल पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी अपलोड करने के लिए स्कूलों में बच्चें खून की जांच भी हो सकती है। हालांकि इस बारे में कोई अन्तिम निर्णय नहीं किया जा सका है कि स्कूल में खून की जांच कराकर रक्त समूह का पता लगाया जायेगा या बच्चों के माता-पिता को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बच्चों से जुड़े डाटा को अपडेट करने से पहले उसके बारे में प्रदेशव्यापी प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की कोई भ्रम की स्थिति न पैदा हो सके। इसके बाद डाटा अपलोड करने के लिए टीचरों व प्रिंसिपल को जिम्मेदारी दी जाएगी।