अचानक दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी: पीएम मोदी और जेपी नड्डा से की मुलाकात, जानें वजह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रमुख जेपी नड्डा से भी मिले। सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच करीब सवा घंटे तक बात हुई। मुख्यमंत्री योगी का यह दिल्ली दौरा ऐसे वक्त पर हुआ, जब राज्य की नौ सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होने हैं।

हालांकि इस मुलाकात की कोई पुख्ता वजह तो सामने नहीं आई है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी की सियासत से जुड़े मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच अहम बातचीत हुई होगी। उपचुनाव और यूपी प्रशासन से जुड़े मुद्दे भी इस बातचीत में शामिल हो सकते हैं। 

यह भी पढ़े - प्यार के लिए कश्मीर से भागी महिला, प्रेमी के लिए पति और बच्चा भी छोड़ा...इंस्टा पर हुई थी दोस्ती

जेपी नड्डा से भी मिले सीएम योगी

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने पहुंचे। नड्डा से मुलाकात पर सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि दोनों नेताओं के बीच उपचुनाव और पार्टी संगठन के मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। वहीं सीएम योगी आज रात गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलने वाले हैं।  

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software