20 नवम्बर से टैबलेट पर लगेगी बेसिक शिक्षकों की हाजिरी, आदेश जारी

UP News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन शुभारम्भ की तिथि शासन ने तय कर दी है। पहले चरण में लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव एवं श्रावस्ती जनपद में 20 नवम्बर 2023 से टाइम एण्ड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों के लिए समयावधि एवं अन्य कार्यों के साथ-साथ विद्यालय स्तर पर व्यवहूत की जाने वाली पंजिकाओं के संबंध में सुसंगत दिशा-निर्देश प्रेषित किये गये हैं। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों के लिए निर्धारित 12 पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन कराने का निर्णय लिया गया है। टाइम एण्ड मोशन स्टडी के संबंध में निर्गत शासनादेश में उल्लिखित पंजिकाओं में से शिक्षक डायरी को छोड़कर पूर्व में समेकित की गयी आय-व्ययक पंजिका एवं चेक इश्यू पंजिका सहित 12 पंजिकाओं का रियल टाइम उपयोग करने के उद्देश्य से इन पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन कराया जा रहा है। 

IMG-20231114-WA0004

यह भी पढ़े - लखनऊ यूनिवर्सिटीः Pre-Convocation Event 2024 की धूम, 16 सितंबर को है दिक्षांत समारोह

IMG-20231114-WA0006

IMG-20231114-WA0005

IMG-20231114-WA0003

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software