लखनऊ: सड़क हादसे में एडिशनल एसपी के बेटे की मौत, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने दिए जांच के आदेश

लखनऊ। लखनऊ के गोमती नगर इलाके में आज एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं कार को कब्जे में लेकर पुलिस कार मालिक की तलाश कर रही है। दरअसल, घटना की सूचना के बाद स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार, पुलिस कमिश्नर लखनऊ एस बी शिरडकर समेत कई आला अधिकारी उनके आवास पहुंचे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया गोमती नगर में स्थित G20 रोड पर जलेश्वर मिश्र पार्क के सामने सुबह-सुबह वॉक करते हुए ये हादसा हुआ है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जिस गाड़ी के द्वारा एक्सीडेंट हुआ है उसको ट्रैक कर रहे हैं सभी वरिष्ठ अधिकारी लगे हुए है। जल्दी इस घटना का खुलासा किया जाएगा। बता दे 12 साल का बेटा नैमिष श्रीवास्तव रोजाना सुबह-सुबह टहलने निकलता था। हर दिन की तरह आज भी वह निकला था। इस दौरान अज्ञात कार ने उसे कुचल दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - लखनऊ समेत 5 जिलों के डीएम बदले

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software