- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- बसपा नेता मायावती ने अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी.
बसपा नेता मायावती ने अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी.
यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एक मुठभेड़ में माफिया के अतीक अहमद के बेटे असद और उमेश पाल शूटआउट मामले में आरोपी बंदूकधारी गुलाम को मार गिराया। यह घटना झांसी में हुई।
लखनऊ बलिया तक। यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एक मुठभेड़ में माफिया के अतीक अहमद के बेटे असद और उमेश पाल शूटआउट मामले में आरोपी बंदूकधारी गुलाम को मार गिराया। यह घटना झांसी में हुई। बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद से ही अधिकारी अतीक के बेटे असद सहित मुठभेड़ में शामिल सभी संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं। असद और गुलाम रुपये के लक्ष्य थे। पुलिस की ओर से 5 लाख का इनाम
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने को लेकर कई तरह की चर्चाएं गर्म हैं.' लोगों का मानना है कि विकास दुबे से जुड़े प्रकरण ने उनके इस डर की पुष्टि कर दी है कि यह खुद को दोहराएगा। ताकि जनता पूरे तथ्य और स्थिति की वास्तविकता जान सके, एक गहन जांच की आवश्यकता है।
प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) April 13, 2023
सपा के नेता अखिलेश यादव ने पुलिस एनकाउंटर की वैधता पर सवाल उठाया है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी को कोर्ट पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. हाल ही में और आज हुई घटनाओं की भी गहनता से जांच होनी चाहिए और दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। क्या सही है और क्या बुरा सरकार द्वारा निर्धारित नहीं किया जा सकता है। भाईचारे का भाजपा विरोध करती है।
झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 13, 2023
भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।
कहां हुआ अतीक के बेटे का इंटरेक्शन?
अब तक उपलब्ध कराई गई सामग्री के अनुसार, अतीक के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का झांसी में परीक्षा बांध के पास संयोग से मुठभेड़ हो गई थी। झांसी के बारा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच परीक्षा बांध है। असद और बंदूकधारी, रिपोर्टों के अनुसार, दोनों गुलाम परीक्षा बांध के पास शरण लिए हुए थे।
बेटे को देखकर अतीक फूट-फूट कर रोने लगा।
जब अतीक और उसका भाई अशरफ अदालत में सुनवाई के लिए उपस्थित हुए, तो यही कहा गया। उन्हें उसी वक्त असद के एनकाउंटर की सूचना मिली थी। अपने बेटे के गुजर जाने की खबर सुनकर अतीक अदालत कक्ष के अंदर बेकाबू होकर फूट-फूट कर रोने लगा। बता दें कि अतीक ने साबरमती जेल से छूटने के बाद एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि उनका परिवार तबाह हो गया है.