Uttarkashi Tunnel Rescue: लखीमपुर के मनजीत के परिवार में छायी खुशी, सुरंग से बाहर आने पर बांटी मिठाई

लखनऊ: लखीमपुर के तिकुनिया का मनजीत चौहान (25) भी अन्य मजदूरों के उत्तरकाशी की सुरंग में फंसा है. कुछ ही घंटों में उसके परिवार को भी खुशखबरी मिलेगी. इससे पहले ही उसके गांव और परिवार में मिठाई बांटने का दौर चल रहा है. परिवारीजनों की मानें तो मनजीत बीते माह सितंबर में उत्तरकाशी मजदूरी करने गया था. इसके बाद अचानक दिवाली वाले दिन खबर मिली की वह सुरंग में फंस गया है. इससे पूरा परिवार चिंतित हो गया. जब पता लगा कि सभी 41 मजदूर सुरक्षित हैं तो उनकी जान में जान आयी. मनजीत के परिवार में उसके पिता, दो बहनें और भाभी हैं. बड़े भाई की मुंबई में दुर्घटना में मौत हो चुकी है. पूरे परिवार का खर्च मनजीत ही चलाता है. अब उसकी जान पर भी बन आयी है.

मनजीत की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'वह बहुत खुश हैं. मनजीत उनका इकलौता लड़का है. 17 दिन बाद आज हमार भैया दुनिया देखी, अंधेरे से बाहर आ जायी. ए कै हमार लड़का रहै, वहाै 17 दिन फंसा रहा. कैसे गुजारेन 17 दिन प्रार्थना करत करत.'

यह भी पढ़े - लखनऊ: ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, योगी सरकार के खिलाफ प्रदेश के 18 मंडलों में किया प्रदर्शन

अपडेट हो रही है....

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software