लखीमपुर-खीरी: चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही, रिलायंस पंप के सामने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन 

लखीमपुर-खीरी: नए मोटर व्हिकल एक्ट के खिलाफ चालकों का विरोध-प्रदर्शन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा, जिसका असर आम जनजीवन में पड़ने लगा है। रोडवेज बस, ट्रक, ऑटो, कॉमर्शियल वाहन चालकों ने चक्का जामकर अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन किया।

WhatsApp Image 2024-01-02 at 7.38.29 PM (2)

यह भी पढ़े - राम मंदिर में सफाईकर्मी के रूप में काम करने वाली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, पांच लोग गिरफ्तार

चालकों ने अलग-अलग बस अड्डा पर प्रदर्शन किया और नए कानून को वापस लेने की मांग उठाई। हड़ताल से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जरूरतमंद यात्रियों ने ट्रेन का सहारा लेकर सफर तय किया, तो कुछ ने निजी साधनों का सहारा लिया।

इस दौरान हड़ताल के लंबे समय तक खिंचने को लेकर अफवाहों का बाजार भी गरम रहा, जिससे पेट्रोल पंपों पर सुबह से ही वाहनों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे दोपहर तक शहर के पेट्रोल पंप खाली हो गए। वहीं मंडियों व बाजारों में सब्जी व फलों की आवक न होने से फल-सब्जियों के रेट दुगुने हो गए हैं। 

सीतापुर रोड पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट सड़क पर प्राइवेट बस यूनियन के अध्यक्ष मोहन वाजपेयी की अगुवाई में चालकों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और नए कानून को वापस लेने की मांग उठाई। इसी तरह तिकुनिया बस अड्डा पर भी चालकों ने प्रदर्शन किया।

बसें व ट्रकें कहीं सड़क किनारे खड़ी नजर आई, तो बस अड्डे भी फुल नजर आए। चालकों की हड़ताल के कारण दूसरे दिन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गई है। सबसे ज्यादा फल व सब्जियों की आपूर्ति पर असर पड़ा है, जिस कारण मंगलवार को कई बाहर से आने वाली सब्जियों के रेट दुगुने हो गए। राजापुर मंडी में फल-सब्जी व गल्ला की आपूर्ति के लिए प्रतिदिन 100 वाहनों की आवाजाही होती थी, जिसके बंद रहने से आवश्यक वस्तुओं की आवक शून्य रही। तो वहीं गांवों से व्यापारी मंडी नहीं पहुंच सके।

वहीं पेट्रोल पंपों पर टैंकर नहीं आने से पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे दूसरे दिन मंगलवार को गाड़ियों की टंकी भरवाने के लिए भीड़ उमड़ी तो सारे पेट्रोल पंप खाली हो गए। शाम तक शहर के सभी पेट्रोल पंप पर सन्नाटा पसर गया। वहीं शहर की लोहा बाजार में भी सन्नाटा पसरा नजर आया, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों से लोग शहर नहीं पहुंच पा रहे हैं।

बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नया मोटर व्हिकल एक्ट बनाया गया है, जिसके तहत वाहन से दुर्घटना में किसी की मौत होने पर 10 साल की सजा और सात लाख तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इस कानून के विरोध में चालकों ने सोमवार से विरोध शुरू किया था।

चालकों ने नए कानून का विरोध करते हुए वाहनों का चक्का जाम कर दिया है। इससे रोडवेज बस अड्डे से करीब 98 बसों समेत जिले भर में करीब 350 बसों का संचालन ठप हुआ है। इसके अलावा ट्रक समेत करीब चार हजार कामर्शियल वाहनों का आवागमन ठप हुआ है।

300 रूपये वाली आलू बोरी 500 में बिकी 
राजापुर मंडी समिति स्थित फल-सब्जी मंडी में बाहर से आने वाली सब्जियों की आवक न होने से सब्जियों के रेट आसमान छूने लगे हैं। 200 रूप्ये में बिकने वाली आलू की बोरी मंगलवार को 500 रूपये में बिकी। प्याज की 1500 रूपये में बिकने वाली बोरी 2500 रूपये में बेची गई। इसी तरह टमाटर, मटर आदि सब्जियों के रेट महंगे हो गए हैं। सब्जी मंडी के आढ़ती राजा भैया ने बताया कि आलू, प्याज, लहसुन आदि सब्जियों की आवक बंद हो गई है। इससे सब्जियों के रेट बढ़ गए हैं। लोकल सब्जियां भी मंडियों तक कम ही पहुंच रही हैं।

वाहनों की भीड़ के आगे कई पेट्रोल पंप हुए दोपहर बाद हुए ड्राई 
नए हिट एंड रन कानून के विरोध में हड़ताल जारी रहने से दूसरे दिन पेट्रोल पंप पर सुबह से वाहनों की भीड़ लग गई, जिससे देखते देखते दोपहर तक कई पंप ड्राई हो गए। इससे दोपहिया व चौपहिया वाहन चालकों में अफंरा-तफरी का माहौल रहा। जिन पेट्रोल पंप पर तेल बचा भी था, तो उन पर वाहनों की लंबी लाइने लगी रहीं। शाम तक ज्यादातर पंप खाली हो गए। इससे वाहन चालकों की चिंता दोहरी हो गई है। सूत्र बताते हैं कि कुछ पंप पर तेल की बिक्री को रोक दिया गया, जिससे कालाबाजारी की आशंका गहरा गई है।

बाहर से आने वाली आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर असर पड़ा है, लेकिन जिले में पर्याप्त स्टॉक है। खाद्य वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। कुछ पंप पर पेट्रोल व डीजल का स्टॉक समाप्त होने की सूचना मिल रही है, लेकिन पंप मालिकों को अपने निजी टैंकरों से तेल मंगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि उनके टैंकर को कोई रोकता है, तो प्रशासन उनकी मदद करेगा। सप्लाई को बाधित नहीं होने दिया जाएगा---अंजनी कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी।

वाहन चालकों की हड़ताल से थम गई जिंदगी, परेशान हुए यात्री
गोला गोकर्णनाथ- वाहन चालकों की हड़ताल के चलते दिक्कतें खड़ी हो गई है, जिससे यात्री परेशान हैं। ट्रेन में भारी भीड़ के कारण तमाम यात्री सफर नहीं कर पाए, उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल खत्म होने की आशंका से तमाम ग्राहक पेट्रोल पंप पर पहुंच गए, जिससे तमाम भीड़ लग गई। ट्रक चालकों को भारतीय किसान यूनियन ने अपना समर्थन दिया है।

हिट एंड रन मामले में सरकार द्वारा नया कानून बना देने के बाद बस, ट्रक और डग्गामार वाहनों के चालको ने अपने वाहन खड़े कर दिए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे रोडवेज पर तमाम यात्री परेशान होते रहे जो अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। कुछ यात्रियों ने ट्रेन के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास किया, पर उन्हें सफलता नहीं मिली। भारी भीड़ के चलते खासकर महिलाएं बोगी में प्रवेश नहीं कर पाई। तमाम लोगों ने किराये के प्राइवेट वाहन लेकर अपनी यात्रा पूरी की।

शाम के समय नगर में अफवाह उड़ी कि पेट्रोल पंपों पर डीजल, पेट्रोल खत्म होने जा रहा है, इस लिहाज से तमाम दोपहिया, चौपहिया वाहन स्वामी पेट्रोल पंपों पर पहुंच गए, जिन्हें देर रात तक काफी इंतजार के बाद ही डीजल और पेट्रोल मिल सका।

पेट्रोल पंपों पर लगी भीड़, लोगों ने पिपिया में भरवाया पेट्रोल
बांकेगंज- ड्राइवरों की हड़ताल से पेट्रोल और डीजल की किल्लत आने की चर्चा से पेट्रोल पंपों पर भीड लग गई़। किसी ने अपने वाहन की टंकी को फुल करवाया तो किसी ने पिपिया में पेट्रोल और डीजल भरवाया। 
ड्राइवरों की हड़ताल के चलते दिन भर बांकेगंज और गोला तक टेंपो और बस सड़क पर नहीं चले। गावों यह चर्चा होने लगी कि अब पेट्रोल और डीजल मिलना भी मुश्किल हो जाएगा।

इससे कई लोगों ने मौके का फायदा उठाने के लिए बड़ी मात्रा में पेट्रोल और डीजल केन में भरवा कर रख लिया। कई किसानों ने तो सिंचाई की दिक्कतों से बचने के लिए काफी अधिक डीजल खरीद कर रखा। उनका कहना था कि खेती किसानी के काम डीजल के बिना नहीं चल सकता है, इसलिए खरीद कर रखना पड़ रहा है। कई लोगों ने कहा कि हड़ताल 15-20 दिन तक चली तो वाहन चलाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

अपनी गाड़ी की टंकी को पूरा भरवा लिया है। बांकेगंज पेट्रोल टंकी के मैनेजर मोइनुद्दीन ने बताया कि सुबह से ही भीड़ लगी हुई है।जब तक पेट्रोल टंकी पर डीजल और पेट्रोल उपलब्ध रहेगा तब तक वह लोगों को देते रहेंगे।

मैलानी- वाहन चालकों की हड़ताल के कारण पेट्रोल पंप पर भीड़ रही। पेट्रोल डीजल न रहने के कारण सन्नाटा पसर गया। मैलानी में दो पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप के स्वामियों ने बताया कि पेट्रोल पंप पर डीजल खत्म हो चुका है। पेट्रोल आज शाम तक मुश्किल से चल पाएगा। डीजल, पेट्रोल की आवक न होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है।

कुकरा- वाहन चालकों की हड़ताल से भीरा से गोला, कस्ता होकर सीतापुर तक जाने वाली बसों के चालको ने हड़ताल करते हुए बसों के चक्के जाम कर दिए। कुकरा से बांकेगंज गोला वाया लखीमपुर जाने वाले पीड़ितों और गंभीर रोगों से ग्रसित मरीज तथा किसानों के खेतों से आलू, मटर, टमाटर, गोभी, सेब, संतरा, केला, अंगूर, चुकंदर, कीवी फल आदि खाद्यान्न वस्तुओं के वाहनों ने लोड कर सब्जी मंडी गोला और मंडियों को ड्राइवरो ने नहीं पहुंचाया, जिससे जनमानस के जीवन को सुचारू रूप से न चलाने वाली सेवाएं न मिलने से मानव जीवन की रफ्तार धीमी पड़ गई।

16 जनवरी तक बिजली उपभोक्ता करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
गोला गोकर्णनाथ- उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने ओटीएस योजना के लिए चौथे चरण को लेकर रजिस्ट्रेशन की तिथि 16 जनवरी कर दी है। अब उपभोक्ता 16 जनवरी तक ओटीएस योजना का लाभ पा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार के हवाले से गोला के एसडीओ विनीत कुमार ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए ओटीएस योजना चलाई गई थी जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित थी। कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक के आदेश पर अब बिजली उपभोक्ता 16 जनवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन करा कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

हड़ताल का व्यापक असर पेट्रोल डीजल पर
पसगवां- हड़ताल के कारण पेट्रोल पंप पर कहीं भीड़ रही तो कहीं पेट्रोल डीजल न रहने के कारण सन्नाटा पसर गया। यहां यथार्थ फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल डीजल खत्म हो गया। लोग आते गए और लौटते गये। यहां के दूसरे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल होने के कारण भीड़ लग गई।

जंगबहादुरगंज में कोई पेट्रोल पंप नहीं है। तीन किमी दूर नेशनल हाईवे पर जलालपुर में मां वैष्णो पेट्रोल पंप पर भी भीड़ रही। यहां के स्वामी पुनीत गुप्ता ने बताया कि तीन दिन की हड़ताल है। लगभग सभी पंप ड्राई हो चुके हैं। कल ईंधन आने की कोई संभावना नहीं है। फिलहाल डीजल पेट्रोल की आवक न होने के कारण समस्या उत्पन्न हो गई है। 

ड्राइवरों की हड़ताल दूसरे दिन जारी
मोहम्मदी खीरी- हिट एंड रन कानून में नए प्रावधानों के विरोध में मोहम्मदी रोडवेज बस स्टैंड में सुबह से शाम तक सन्नाटा पसरा रहा। सभी जाने वाली बसों के ड्राइवर नही आए बस चालक संगठन द्वारा लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी हड़ताल जारी रही। नगर से अमीरनगर कुम्भी सिकंदराबाद बेहजम से होकर लखीमपुर जाने वाली व अन्य मार्गों जैसे जेबी गंज, बरवर, पुवायां जाने वाली प्राइवेट बस भी बंद रही।

हिट एंड रन कानून में नए प्रावधानों के विरोध में ड्राइवरों द्वारा लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी हड़ताल जारी रही। इस दौरान मोहम्मदी से चलने वाली सभी निजी व टैक्सी वाहनों का संचालन के अलावा सभी मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन भी बन्द रहा। यातायात के साधनों की हड़ताल के चलते यात्रा करने वाले मुसाफिरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बस ड्राइवर सरकार से नए प्रावधानों को खत्म करने की मांग पर आड़े हुए है।

पलिया के पंपों पर उमड़ी भीड़, डीजल पेट्रोल खत्म
पलिया कलां- ट्रक- बस- टैंकरों आदि के ड्राइवरों की हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों पर सुबह से ही भारी भीड़ लगी देखी गई । दोपहर तक कई पेट्रोल पंपों पर डीजल- पेट्रोल खत्म हो गया। जिन पंपों पर बचा भी था , वहां अपराह्न तक भारी भीड़  के चलते सन्नाटा छा गया। उधर कुकिंग गैस व हरी सब्जी आदि की समस्या भी बढ़ने लगी।

डीजल -पेट्रोल न मिलने के चलते शहर से बाहर जाने वाले कई लोग आज गंतव्य को नहीं जा सके। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें आवश्यक कार्य से अपनी निजी कार द्वारा बाहर जाना था, किंतु ड्राइवरों की हड़ताल के चलते पम्पों पर खत्म डीजल- पेट्रोल के कारण वे नहीं जा पा रहे हैं। शासन- प्रशासन को तत्काल इस ओर ध्यान देना चाहिए , अन्यथा समस्या और जटिल हो सकती है। जिसका सीधा असर आम जन- जीवन पर पड़ सकता है।

नहीं चले वाहन, यात्रियों को हुई भारी दिक्कतें
पलिया कलां- केंद्र सरकार के नये सड़क कानून के खिलाफ यहां सोमवार से   प्राइवेट बसों, ट्रकों एवं अन्य छोटे-बड़े वाहनों के ड्राइवरों द्वारा किया गया चक्का जाम आज दूसरे दिन भी यथावत जारी रहा। इससे जहां बाहर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियां हुईं, वहीं पेट्रोल पंपों पर डीजल व पेट्रोल की किल्लत बढ़ गई और नगर में कुकिंग गैस की समस्या भी पैदा हो गई।

केंद्रीय सरकार द्वारा बनाए गए नए हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों द्वारा सोमवार से शुरू किया गया चक्का जाम भारी धरना प्रदर्शन, जबर्दस्त नारेबाजी एवं शोर- शराबा के साथ सारे दिन आज भी जारी रहा। बसों व ट्रक ड्राइवरों ने अपने वाहन खड़े कर एकजुट होकर नगर के कमल चौराहे के निकट सुबह से ही धरना -प्रदर्शन शुरू कर दिया ।

पलिया बस यूनियन से संबंधित लगभग डेढ़ सौ बसें बस अड्डे से लेकर जहां तहां खड़ी कर दी गईं । उधर ट्रक यूनियन के ड्राइवरों ने भी उनका पूरा साथ दिया और अपने ट्रक किनारे खड़े कर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।  ड्राइवरों के धरना- प्रदर्शन के चलते आज चीनी मिल रोड एवं बाईपास रोड पर ई-रिक्शा तक मिलना मुश्किल हुआ। रोडवेज बसों का भी आज टोटा रहा।

ड्राइवरों द्वारा मचाए जा रहे हो- हल्ला व शोर -शरावा व धरना- प्रदर्शन के कारण  कमल चौराहे  के निकट बार -बार लग रही जाम के चलते पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उधर नगर में डीजल, पेट्रोल, कुकिंग गैस, आदि की समस्या बढ़ गई और परेशान लोग दिनभर मारे- मारे घूमते रहे।

बस चालकों की हड़ताल से परेशान रहे यात्री
नए वर्ष की सुबह यहां बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए परेशानी लेकर आई । क्योंकि, प्रदेश की सबसे बड़ी प्राइवेट बस यूनियन पलिया से जुड़े सभी बस चालकों द्वारा अपनी बसें खड़ी कर  बस अड्डे  से लेकर कमल चौराहे तक  नारेबाजी कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वे सरकार द्वारा लाए गए दुर्घटना संबंधी नए भारतीय नागरिक सुरक्षा कानून को वापस करने की मांग कर रहे थे।

यहां तक कि प्राइवेट बस चालकों द्वारा बाहर से आने वाले माल भरे ट्रकों व  ईंटें भरी ट्रैक्टर -ट्रालियों , रोडवेज बसों को भी आगे जाने से रोककर, सड़क जाम करना शुरू कर दिया। इसकी सूचना पलिया कोतवाली प्रभारी विवेक उपाध्याय को जब मिली तो वे भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने हड़ताली बस चालकों को किनारे ले जाकर समझाना शुरू किया।

काफी देर तक तर्क- वितर्क के बाद चालक इस बात पर तैयार हुए कि वे  चौराहा छोड़कर किनारे धरना प्रदर्शन करेंगे, आम आदमी को निकलने एवं जाने में कोई परेशानी नहीं पैदा करेंगे। फिर भी देर तक व्यवस्था संभालने व निगरानी करने में पुलिस जुटी रही। उधर आज सारे दिन बाहर जाने वाले यात्री परेशान रहे। उन्हें सड़कों पर इधर से उधर जाते देखा जाता रहा।

मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन करके चालको ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
निघासन खीरी। मुख्य चौराहे पर इलाके के सभी वाहन चालको ने एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया।काले कानूनो को निरस्त करने की मांग की और चौराहे से पैदल चलकर तहसील परिसर पहुँचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह को सौंपा। वाहन चालको के संग भाकियू ने भी साथ दिया।

चालक यूनियन ने बताया कि जिस तरह से सरकार मनमानी कर रही है दुर्घटना होने के बाद चालको को 7लाख जुर्माना सहित 10 वर्ष की जेल का प्रावधान किया है जबकि सड़को पर दुर्घटनाएं होना आम बात है ऐसे में इस कानून के तहत फंस जाने पर गरीब वर्ग के चालको इतना जुर्माना कैसे दे पाएंगे।

सरकार से मांग है कि काले कानूनों को निरस्त करके चालको के हित मे कोई उचित फैसला लिया जाये।इस दौरान भाकियू के जिला उपाध्यक्ष जसपाल सिंह, चालक संदीप सिंह, जसकरन सिंह, मुजीब, मो अशरफ, गोलू, बिजेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software