- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- रस्सी से बांधे हाथ-पैर, धारदार हथियार से काटा गला, प्रेमी संग पत्नी गिरफ्तार
रस्सी से बांधे हाथ-पैर, धारदार हथियार से काटा गला, प्रेमी संग पत्नी गिरफ्तार
लखीमपुर-खीरी : कस्बा के बारिन टोला निवासी इसराइल उर्फ सोनू हत्याकांड का सूत्रधार कोई और नहीं, बल्कि उसकी पत्नी जन्नतुन ही थी। उसने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर सोनू की नृशंस हत्या कराई थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करने के साथ ही आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है।
मृतक के परिजनों के मुताबिक सोनू ने एक बाइक खरीदी थी।बहदवास पुत्री के हवाले से बताया गया कि आरोपी इरबान की बहन की शादी में मेरे पिता द्वारा हीरो डीलक्स बाईक, 1 कूलर, 1 फ्रिज, 5 बडे भगौना बेड व करीब दो लाख की नगदी उधार के तौर पर दी गई थी। आरोपी ने वादा किया था कि तुम्हारी लडकी की शादी में वापसी करूंगा। परिजनों व मोहल्ले के अन्य लोगों द्वारा कहा गया कि आरोपी इरबान व मृतक की पत्नी जन्नतुन द्वारा शनिवार सुबह गुमशुदगी दर्ज कराने कोतवाली धौरहरा में शिकायती पत्र सौंपा था।
घटना के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी जन्नतुन व आरोपी इरबान सहित आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया था। पुलिस द्वारा रविवार को आरोपी की निशानदेही पर आला कत्ल भी बरामद किया गया। महिला सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक धौरहरा दिनेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक राजन कुमार, उप निरीक्षक योगेश कुमार शंखधार सहित पुलिस बल शामिल रहे।