कासगंज: अज्ञात युवक की जलाकर हत्या, नहर पटरी पर फेंका शव

गंजडुंडवारा: गंजडुंडवारा क्षेत्र में नहर पटरी के किनारे अज्ञात युवक की हत्या कर शव फेंका गया है। उसका शव अधजला है। चेहरे पर चोट के निशान है। सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे है। शिनाख्त के प्रयास किए गए है, लेकिन देर शाम तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। 

रविवार सुबह गंजडुंडवारा पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के ही गांव गुड़ियाई के नहर पटरी पर लगभग 25 वर्षीय युवक का अधजला शव पड़ा हुआ है। जिसकी हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। चेहरे पर चोट के निशान है। सूचना पर गंजडुंडवारा कोतवाली प्रभारी रामप्रकाश गौतम, सीओ डीके पंत मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़े - कासगंज: भेड़िए ने बाप बेटे को बनाया निशाना, बाजार से लौटते वक्त जानलेवा हमला

उसके बाद एएसपी जितेंद्र दुबे ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। पाया कि अज्ञात युवक का शव अधजला पड़ा हुआ था। जिसकी हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका प्रतीत हुई। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए।

आसपास के लोगों को बुलाया, लेकिन कोई भी शिनाख्त नहीं हो सकी। फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत का सही कारण जान सकेगी। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा लेते हुए पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास तेज किए है।

बुलाई गई फोरेंसिक टीम, लिए गए नमूने

शव की सूचना पर पहुंचे एएसपी ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी मौके पर बुलाई। टीम ने नमूने संकलित किए है और जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए है। अब फोरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।

गंजडुंडवारा पुलिस को सूचना मिली कि नहर पटरी के किनारे अधजला शव पड़ा हुआ है। चेहरे पर चोट के निशान है। सूचना पर पुलिस पहुंची। मैने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रयास किया जा रहा है। - जितेंद्र दुबे, एएसपी

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को तलाकशुदा बताकर परिजनों ने शादी कराकर युवक से दो लाख की रकम ऐंठ...
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का किया लोकार्पण
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software