- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कासगंज
- कासगंज: मुसीबत के समय में अपने आपको बेवस न समझें छात्राएं - एडीजी
कासगंज: मुसीबत के समय में अपने आपको बेवस न समझें छात्राएं - एडीजी
अपर पुलिस महानिदेशक ने ऑपरेशन जागृति के तहत महाविद्यालय में की जागरूकता
कासगंज: अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा है कि मुसीबत के समय में छात्राएं अपने आपकों को बेवस न समझें और विवेक से काम लें। वह अपने आपकों को सशक्त मानें। पुलिस पूरी तरह छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए खड़ी है। सरकार ऑपरेशन जागृति के तहत विशेष जागरूकता कर रही है।
पुलिस पेंशनर्स के साथ की गोष्ठी
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र शलभ माथुर व एसपी सौरभ दीक्षित द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में पुलिस पेंशनरों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को जानाद्ध उनके निराकरण के लिए अपने स्तर से एवं अधीनस्थों को समाधान के लिए निर्देशित किया गया । साथ ही जनपद कासगंज के जनप्रतिनिधियों से भेंट वार्ता की गयी तथा जनहित में पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा की गई ।
कासगंज में जल्द खुलेगा साइबर थाना : एडीजी
एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि कासगंज दो से तीन में साइबर थाना खोल दिया जाएगा। जिले के हर थाने में साइबर सेल रहेगी। उन्होंने कहा कि आगरा जोन के सभी सात जिलों में ऑपरेशन जागृति अभियान में 4 लाख 33 हजार महिलाओं, बालिकाओं और छात्राओं को जागरूक किया है। पिछले 40 दिनों से लगातार चल रहा यह अभियान ऐसे ही चलता रहेगा। इस अभियान के दौरान महिलाओं, बालिकाओं के साथ हो रही अपराधों में गिरावट आयी है। रोडवेज बसों में लगातार हो रही आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाएगा। रोडवेज बसों में फायर सेफ्टी के उपकरण लगाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं झूठे मुकदमें लिखाती हैं तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही होगी।