UP Crime: पुलिस में भर्ती होकर खत्म करना चाहता था अपराध... पिता बोले- मेरा तो पूरा संसार ही खत्म कर दिया

कानपुर में यूपीएसएससी की तैयारी कर रहे छात्र की नृशंस हत्या कर दी गई।

कानपुर में यूपीएसएससी की तैयारी कर रहे छात्र की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।

कानपुर: जिला कन्नौज का रहने वाला प्रदीप एसएससी की कोचिंग काकादेव से कर रहा था। पहले उसने उपनिरीक्षक की परीक्षा की तैयारी की थी और कुछ नंबरों से उसका चयन रुक गया था जिससे प्रदीप बहुत निराश हुआ था। प्रदीप को पुलिस में भर्ती होकर अपराध और अपराधियों के खिलाफ काम करने की इच्छा थी।

लेकिन उसका चयन न होने पर उसके पिता शिवपाल सिंह यादव ने समझाया कि अभी भी अफसर बनकर अपने उद्देश्य को पूरा कर सकता है। प्रदीप ने हाईस्कूल में 87 प्रतिशत जबकि 85 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार का मान बढ़ाया था। पिता शिवपाल ने कहाकि प्रदीप के जाने से उनका पूरा संसार ही खत्म हो गया है। 

यह भी पढ़े - बलिया : भाजयुमो नेता की शिकायत पर दरोगा सस्पेंड

नहीं बचा पुलिस का खौफ 

-9 दिसंबर को मूलगंज थाना क्षेत्र के हटिया इलाके में एक युवक की चार युवकों ने चाकू से घोंपकर हत्या कर दी। 
-2 दिसंबर को भाजपा नेता मुकेश नारंग घर में ही गला दबा कर हत्या कर दी गई। पुष्टि हुई लेकिन पीएम रिपोर्ट छिपाई गई।  
-26 नवंबर को बिल्हौर में नाबालिग की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई। 
-15 नवंबर को काकादेव में हॉस्टल संचालिका की हत्या कर दी गई।
-1 नवंबर को दसवीं के छात्र कुशाग्र उसकी शिक्षिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी।

अपराध के सख्त खिलाफ था प्रदीप

पिता ने बताया कि प्रदीप का पुलिस विभाग में भर्ती होने का शुरू से सपना रहा था। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद लगातार पुलिस भर्ती की हर परीक्षा दे रहा था। वह शुरू से अपराध के खिलाफ था। अपराध को जड़ से खत्म करना चाहता था।

शरीर पर 10 से ज्यादा चोटें, सिर की हड्डियां टूटीं

यूपीएसएससी की तैयारी कर रहे छात्र प्रदीप सिंह यादव की नृशंस हत्या के मामले में सोमवार शाम शव का पोस्टमार्टम किया गया। जिसमें धारदार हथियार से गला काटने का पता चला। साथ ही शरीर पर चोट के एक दर्जन से ज्यादा निशान मिले। किसी भारी वस्तु से सिर पर वार करने से हड्डियां टूट गई थीं जिससे कोमा में जाने से उसकी मौत हो गई। 

मुलायम सिंह के रिश्तेदार बताए जा रहे पूर्व विधायक

चर्चा रही कि एटा से सपा से पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव सपा प्रमुख रहे मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार हैं। लेकिन इस बात की पुष्टि किसी ने भी नहीं की। गंगाबैराज डैम चौराहे से बाएं मुड़कर तकरीबन 200 मीटर आगे चलने पर नीचे रास्ता उतरा है। उसी से लगा हुआ मैगी प्वाइंट के पीछे रामेश्नर सिंह का कई बीघा में फैला सील फार्म हाउस है।   

हत्यारों को कड़ी सजा मिले

प्रयागराज से आए भाई शिवम सिंह ने कहा हत्यारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। थाने में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब तीनों हत्यारोपियों को मीडियाकर्मियों के सामने लाया गया तो शिवम बोला कि ये मेरे भइया के दोस्त नहीं हो सकते। मैं अपने भइया के सभी दोस्तों को जानता हूं। इन लोगों ने जरा सा गाली देने पर भाई को मार डाला। इन हत्यारोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। 

मां-पिता की निकल गई चीख

प्रदीप की खून से लथपथ गला कटी फोटो माता गुड्डी और पिता शिवपाल ने देखी तो उनकी चीख निकल पड़ी। उनका कहना था कि इतनी बुरी तरह से क्रूरता से बेटे की हत्या की गई। नाते रिश्तेदारों और गांव से पहुंचे लोगों में आक्रोश बढ़ गया। 

एक माह पूर्व बेटे ने झगड़े की दी थी जानकारी 

पिता ने बताया कि एक माह पूर्व बेटे ने फोन पर बताया था कि कुछ लोगों से झगड़ा हो गया है, जिन्होंने उसे देख लेने की धमकी दी थी। पिता के अनुसार वह खेती में व्यस्त थे, इसलिए ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए। पुलिस ने उन्हें बताया है कि हत्यारोपियों से बेटे की कोई जान पहचान नहीं थी, केवल नशे में गाली देने और थप्पड़ मार देने पर वारदात हो गई। 

देवा की कुंडली तलाश रही पुलिस   

एसीपी के अनुसार मारने पीटने पर प्रदीप ने बचने के लिए देवा का नाम लिया था। जिस पर हत्यारोपी ललित निषाद भड़क उठा। हत्यारोपी दुश्मन का नाम लेने की बात कहते ही और बुरी तरह से मारने लगे। पुलिस क्षेत्र के देवा की कुंडली तलाश रही है। बताया जा रहा है कि देवा नवाबगंज क्षेत्र का दबंग है। 

अभी तक युवक का नहीं मिला मोबाइल

पुलिस को अभी तक मृतक प्रदीप का मोबाइल नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि फोन उसकी जेब में था लेकिन वह घटनास्थल पर नहीं मिला। पुलिस की टीमें झाड़ियों में घंटों तलाश करती रहीं लेकिन शाम तक नहीं मिल सका। अब पुलिस मंगलवार को भी मोबाइल तलाशेगी। 

2016 में आया था शहर 

पिता के अनुसार बेटा प्रदीप कानपुर वर्ष 2016 में आया था। यहीं से उसने ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद किराये पर कमरा लेकर यूपीएसएससी की तैयारी के लिए कोचिंग करने लगा था। पिता के अनुसार उन्हें उसके शराब पीने की जानकारी नहीं है। वह पढ़ाई में शुरू से अच्छा रहा है। 

क्रूरता कर सुनसान जगह ले गए

विद्या विहार में जिस स्थान पर घटना हुई वहां पर दिन में युवक-युवतियों के जोड़े के अलावा कोई नहीं दिखता है। रात में सूनसान जगह चार लोग ई-रिक्शे से वहां पर पहुंचे। जबकि बैराज चौराहे पर गंगाबैराज चौकी है। यहां से गुजरते हुए पुलिस ने ई-रिक्शे चालक को कैसे नहीं रोका। यहां से बाएं मुड़कर कुछ दूरी चलने पर कट से नीचे उतरकर प्रदीप के साथ क्रूरता की गई। 

गांव में पसरा मातम, मची चीखपुकार

पिता ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजे प्रदीप की हत्या की सूचना पुलिस ने उन्हें फोन कर दी। इसके बाद घर पर चीख पुकार मच गई। मां गुड्डी बदहवास हो गई। नाते रिश्तेदारों और इलाकाई लोगों की भीड़ गांव में घर के बाहर लग गई। कई बार बेहोश हुई मां पर पानी डाला गया। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को तलाकशुदा बताकर परिजनों ने शादी कराकर युवक से दो लाख की रकम ऐंठ...
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का किया लोकार्पण
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software