Kanpur में पुलिस ने किया खेल... सीज वाहन से सिपाही ने चोरी किया पहिया, वीडियो वायरल होने पर महकमे की हुई फजीहत

कानपुर में सीज वाहन से सिपाही ने चोरी किया पहिया।

कानपुर में सीज वाहन से सिपाही ने पहिया चोरी किया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए।

कानपुर: पुलिस कमिश्नरेट के सेंट्रल के एक थाने के बाहर किए गए नए कारनामे से महकमा चर्चे में आ गया है। एक पीड़ित महिला अधिवक्ता ने सीज कार से पहिया चोरी करने पर पुलिस कमिश्नर से ऑनलाइन शिकायत की है।

जिस पर अफसर ने एसीपी कर्नलगंज को जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में थाने के सामने लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस किरकिरी करा रही है। 

यह भी पढ़े - Lucknow crime news: विधायक निवास परिसर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

महिला अधिवक्ता शैवाल भारती ने पुलिस कमिश्नर डॉ आर के स्वर्णकार से ऑनलाइन शिकायत में बताया कि थाने के बाहर फुटपाथ पर एक काले रंग की इनोवा कार जिसका पंजीयन संख्या एचआर 26 सीएम 6244 खड़ी है।

बताया कि उक्त इनोवा कार को थाना पुलिस ने सीज किया है। 27 नवंबर की रात एक से दो बजे के बीच थाने में तैनात सिपाही ने एक गोल्डन रंग की इनोवा कार जिस पर एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं थी। गंभीर आरोप लगाया कि सिपाही ने गोल्डन रंग की इनोवा कार से स्टेपनी किसी से निकलवाई और उसे जाने के लिए बोल दिया।

आरोप है कि फिर थाने में थानाप्रभारी कक्ष के बगल में बने कमरे जिसके बाहर 2 ई- रिक्शा खड़े थे उस कमरे से दो लोग आए और सिपाही की सहायता से स्टेपनी लुडकाकर थाने के बाहर फुटपाथ पर खड़ी काले रंग की इनोवा कार के पीछे जाकर दीवार की तरफ का एक पहिया खोलकर बदल दिया।

पीड़िता के अनुसार काली इनोवा कार (सीज कार) का निकला हुआ पहिया खोलकर थानाप्रभारी कक्ष के बगल में बने कमरे में रख दिया गया। 

पीड़िता का आरोप है कि इस घटना के ठीक दूसरे दिन से उन्होंने तत्कालीन थानाप्रभारी को सूचना दी। आरोप है कि इसके बाद भी उनके ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

आरोप है कि 14 दिसंबर को लगभग 3:31 बजे उन्होंने थाने के सीयूजी नंबर पर अपने मो नंबर से फोन करके उक्त घटना की पुनः सूचना दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि गोल्डन रंग की इनोवा कार को सीज करने के लिए कहा तो थाना प्रभारी ने सिपाही को फोन करके थाने के बाहर खड़ी गोल्डन रंग की इनोवा कार वहां से हटवा दिया।

सिपाही अनुज को कार ले जाते देख उन्होंने फिर लगभग 3:36 पर सीयूजी पर बताया। पीड़िता के अनुसार करीब सात मिनट 21 सेकेंड तक पूरी घटना डायल 112 में प्रार्थी का फोन उठाने वाली महिलाकर्मी बताई और शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि इसके बाद भी पुलिस नहीं आई और न ही शिकायत के रजिस्टर होने का मैसेज आया।

आरोप लगाया कि बाद में जानकारी करने पर पता चला कि उक्त गोल्डन रंग की इनोवा कार थानाप्रभारी सिंह चलाते हैं और यह उनकी ही कार है। चोरी की घटना पीड़ित के घर में लगे सीसीटीवी व थाने से 20 मीटर की दूरी पर चौराहे पर लगे सीसीटीवी में रिकार्ड है।

गंभीर आरोप लगाया कि डायल 112 पर सूचना होने की जानकारी के बाद तत्कालीन थानेदार व सिपाही कार का पहिया बदलने का प्रयास कर रहे हैं।

इस मामले में पीड़िता ने मामले की शिकायत इलाहाबाद हाईकोर्ट, डीजीपी, पुलिस कमिश्नर, डीएम, आईजी, डीसीपी क्राइम, उत्तरप्रदेश बार काउंसिल से की है।

जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने मामले में एसीपी कर्नलगंज को जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में चोरी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद महकमे में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

मामले में शिकायत आई है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।- प्रमोद कुमार, डीसीपी सेंट्रल

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software