बाप रे! महिला का कटा सिर और हाथ मिला, पुलिस कातिल तक पहुंची

कानपुर: कानपुर के कल्‍याणपुर थाना क्षेत्र के कोरसम गांव के जंगल में कानपुर की महिला रजनी की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे में कर दिया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर महिला का कटा सिर, कटे हुए दोनों हाथ, आलाकत्ल और वारदात में इस्तेमाल बाइक को बरामद कर हत्यारोपी मृतका के जेठ शिवराम, जयराम और भतीजे अविनेश को कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेजा दिया गया।

एसपी उदयशंकर सिंह ने बताया कि महिला कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर गांव की थी। चौथा अभियुक्त फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। एसपी ने बताया कि महिला की हत्या उसके परिवारीजनों द्वारा की गई थी। मृतका का सिर और कटे हुए हाथ बिंदकी के खजुहा के जंगल में एक कुएं से बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़े - Kanpur Suicide: पत्नी की बीमारी से दुखी बुजुर्ग ने जान दी...तीन साल से कैंसर की बीमार से पीड़ित महिला

रजनी के पति दयाराम की 2015 में मौत के बाद वह ससुरालीजनों से अलग रहने लगी थी। ससुर रामेश्वर ने संपत्ति रजनी को छोड़कर तीनों लड़कों के नाम कर दी जिसके बाद रजनी ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की।

आरोपियों ने रजनी की हत्या उसके घर में गला दबाकर कर दी थी। आरोपियों से रजनी की हाथापाई भी हुई थी। फिर शव को आरापियों ने बोरे में रखा और उसके साथ एक बोरी में बैंगन रखे। शव लेकर कोरसम गांव के जंगल में पहुंचे, शिनाख्त मिटाने के लिए जंगल में ही सिर और दोनों हाथ बांके से काटे इन टुकडों को ले जाकर बिदकीं के खजुहा में जंगल में कुएं में फेंक दिया।

मामला थाने तक पहुंचा, जहां पुलिस ने समझौता कराते हुए रजनी को तीन बीघे खेत दिलवा दिए जिसमें वह खेती कराती थी। इस बात को लेकर रजनी के तीनों जेठ शिवराम, जयराम, सियाराम खुन्नस रखने लगे थे। अक्सर वाद विवाद भी होता था। इसी खुन्नस में रजनी को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। हत्याकांड में शिवराम का पुत्र अविनेश भी शामिल था।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software