- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur Suicide : दरोगा के बेटे ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, दीपावली पर लाल को खोकर परिजनों के नहीं थम...
Kanpur Suicide : दरोगा के बेटे ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, दीपावली पर लाल को खोकर परिजनों के नहीं थम रहे आंसू
कानपुर में दरोगा के बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी।
कानपुर के सेन पश्चिम पारा में दरोगा के बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कानपुर: सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में अवसाद के कारण बैडमिंटन चैंपियन एसआई के पुत्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने उसे आवाज देकर बुलाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जिसके बाद उन लोगों ने अंदर से बंद दरवाजे को तोड़ दिया। जहां का दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने शव को फंदे से उतरवाकर जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसके बाद फिर दरोगा के लिए तैयारी की वहां भी किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी अंकिता से शादी हुई। शादी के कुछ समय के बाद से बहू मायके जाकर रहने लगी थी। एक के बाद एक हुई असफलता के कारण वह अवसाद में होता चला गया।
परिजन उसे निराश न होने की बात कहकर मनोबल बढ़ाते रहते थे। लेकिन उसने शनिवार रात जब परिजन बाहर थे, तो अंदर के कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां पुष्पा व छोटे पुत्र सुधांशु व बेटी स्वाती का रो-रोकर बुरा हाल है।