- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर : छात्र ने शिक्षक पर की फायरिंग, डांटने से हुआ था नाराज
कानपुर : छात्र ने शिक्षक पर की फायरिंग, डांटने से हुआ था नाराज
चौबेपुर/ कानपुर: कस्बा स्थित भजन लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इंस्टिट्यूट में शुक्रवार सुबह खुन्नस के चलते छात्र ने शिक्षक पर तमंचे से फायर कर दिया। घटना में शिक्षक व निकट मौजूद रही एक छात्रा मामूली रूप घायल हुए हैं।
करीब 7:50 पर जैसे ही शिक्षक विकास तिवारी संस्थान के प्रधानाचार्य शिव नारायण सिंह चौहान के साथ स्कूटी द्वारा संस्थान गेट पर पहुंचे ,तभी अनिकेत ने शिक्षक पर तमंचे से दो फायर कर दिए। हमले में शिक्षक के हाथ मे व निकट से ही गुजर रही संस्थान की छात्रा आकांक्षा शुक्ला पुत्री श्यामजी शुक्ला निवासी काशीनाथ पुरवा के पैर में छर्रे लगे। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर छात्र मौके से भाग निकले।
सूचना पर डीसीपी पश्चिम विजय ढुल, एसीपी आईपीसी समेत थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा । पीड़ित शिक्षक विकास तिवारी द्वारा दोनों छात्रों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई है। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने घटना की जांच व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।