- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर: कक्षा छह की छात्रा संग स्कूल वैन चालक ने रास्ते में गाड़ी रोक कर किया दुष्कर्म, प्रिंसिपल और...
कानपुर: कक्षा छह की छात्रा संग स्कूल वैन चालक ने रास्ते में गाड़ी रोक कर किया दुष्कर्म, प्रिंसिपल और तीन शिक्षिकाओं के विरुद्ध केस दर्ज
कानपुर: रावतपुर थानाक्षेत्र में मूक-बधिर दंपति की कक्षा-छह में पढ़ने वाली छात्रा के साथ स्कूल के वैन चालक द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना से सनसनी फैल गई। आरोपी वैन चालक बच्ची की तबियत बिगड़ने पर उसे स्कूल में छोड़कर भाग निकला। छात्रा ने घटना की जानकारी टीचर और प्रिंसिपल के दी। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने बदनामी के डर से वारदात को छिपा लिया। छुट्टी के बाद छात्रा ने घर पहुंच कर आपबीती बताई। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर वैन चालक, स्कूल की प्रिंसिपल और तीन शिक्षिकाओं के विरुद्ध संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
क्लास टीचर नाबालिग छात्रा को लेकर प्राचार्य अलका भाटिया के पास गईं जो बच्ची को लेकर स्कूल प्रबंधक हेमा के पास पहुंची। पीड़िता के अनुसार प्रबंधक हेमा ने उनसे इस वारदात की जानकारी किसी को देने से साफ मना कर दिया। छुट्टी के बाद बच्ची जिस वैन से स्कूल आई थी, उसका चालक बदल दिया गया। नया चालक हरिशंकर वैन से किशोरी को घर छोड़ने गया। किशोरी ने घर में अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। छात्र की नानी ने प्रबंधक हेमा को फोन किया और स्कूल आकर मिलने की बात कही। लेकिन फोन रिसीव करने वाले ने कहा कि आज नहीं कल आना।
इसके बाद परिजनों ने रावतपुर थाने में आरोपी वैन चालक स्कूल की क्लास टीचर, प्रिंसिपल और प्रबंधक हेमा के खिलाफ धारा 376, 202, 506, पॉक्सो में रिपोर्ट दर्ज कराई। रावतपुर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि आरोपी वैन चालक रमेश उर्फ कल्लू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्कूल जाकर पूरी घटना की जानकारी ली गई है। क्लास टीचर, प्रबंधक और प्रिंसिपल के बयान दर्ज किए गए हैं।