- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: कमरे में मिला दरोगा का शव, काफी समय से चल रहे थे बीमार, चौबेपुर थाने में थे तैनात
Kanpur News: कमरे में मिला दरोगा का शव, काफी समय से चल रहे थे बीमार, चौबेपुर थाने में थे तैनात
कानपुर के चौबेपुर थाने में तैनात दरोगा का कमरे में शव मिला।
कानपुर के चौबेपुर थाने में तैनात दरोगा का कमरे में शव पड़ा मिला। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कानपुर: चौबेपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक शिवबीर सिंह यादव (56) का शव बुधवार सुबह कमरे के अंदर बेड पर पड़ा मिला। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। सुबह थाने में रूटीन मीटिंग के दौरान उपस्थित न होने पर मोबाइल से जब संपर्क किया गया तो फोन रिसीव नहीं हुआ।
मूलरूप से ग्राम तड़वा बिकु, अजीतमल, जनपद औरैया निवासी उप निरीक्षक शिववीर सिंह यादव करीब डेढ़ वर्ष से चौबेपुर थाने में तैनात थे। वह थाना परिसर स्थित आवास में न रहकर बेला क्रासिंग स्थित ब्रह्म नगर मोहल्ले में नीरज पांडे के मकान में किराए का कमरा लेकर अकेले ही रह रहे थे। मंगलवार रात वह सोने के लिए कमरे में गए थे। जहां बुधवार सुबह वह मृत अवस्था मे मिले।
मृतक दारोगा के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे है। बताया जा रहा है कि दरोगा काफी समस से अस्वस्थ्य चल रहे थे। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगी।