- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur Kushagra Murder: प्रभात को फांसी दिलाने के लिए विशेषज्ञों से ली राय, ये है पूरा मामला
Kanpur Kushagra Murder: प्रभात को फांसी दिलाने के लिए विशेषज्ञों से ली राय, ये है पूरा मामला
कानपुर में प्रभात को फांसी दिलाने के लिए विशेषज्ञों से ली राय।
कानपुर में कपड़ा कारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या करने वाले आरोपी प्रभात को फांसी दिलाने के लिए विशेषज्ञों से राय ली। पुलिस ने वैज्ञानिक और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य एकत्रित कर लिए।
कानपुर: कुशाग्र अपहरण-हत्याकांड में पुलिस हत्यारोपियों को कठोर सजा दिलाने की तैयारी कर रही है। मुख्य आरोपी प्रभात शुक्ला को मृत्युदंड और सह आरोपियों टयूशन टीचर रचिता वत्स, और शिवा उर्फ आर्यन को उम्रकैद की सजा दिलाने के लिए शुक्रवार को विधि विशेषज्ञों से राय ली गई। इसके लिए पुलिस ने वैज्ञानिक और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य भी एकत्रित कर लिए हैं।
कुशाग्र के प्रभात के साथ जाते वक्त वहां मौजूद लोगों के भी बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस के पास मौजूद सभी साक्ष्यों का फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से मिलान भी करा लिया गया है। जेसीपी ने बताया कि मुख्य आरोपी को मृत्युदंड और सह आरोपियों को उम्रकैद की सजा दिलाने के लिए विधि विशेषज्ञों की राय भी ली गई है।
यह है मामला
रायपुरवा थानाक्षेत्र में आचार्य नगर में स्थित श्री भगवती विला अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल में रहने वाले कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया का 16 वर्षीय पुत्र कुशाग्र कनोडिया उर्फ चीची जयपुरिया स्कूल में हाईस्कूल का छात्र था। वह सोमवार शाम करीब चार बजे स्वरूपनगर स्थित कोचिंग जाने के लिए घर से निकला था।
रोजाना के लौटने के समय आठ बजे तक वह नहीं घर नहीं आया तो मां सोनिया और भाई आदित्य उर्फ आदि ने उसे फोन किया। उसका नंबर स्विच ऑफ बता रहा था। इसकी पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने छानबीन के बाद उसकी पूर्व ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला और दोस्त शिवा आर्यन को पकड़ा। प्रभात ने कबूला कि उसने कुशाग्र की अपने घर ले जाकर हत्या कर दी है। बाद में पुलिस ने कुशाग्र का शव बरामद किया।