Kanpur: दो चौकियां होने के बाद भी नहीं थम रही गंगा बैराज में स्टंटबाजी… महिला को बाइक सवार 20 मीटर तक घसीटते ले गए, मौत

कानपुर के गंगा बैराज में दो चौकियां होने के बाद भी स्टंटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। स्टंटबाज महिला को टक्कर मारने के बाद 20 मीटर तक घसीटते ले गया। हादसे में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।

कानपुर: गंगा बैराज पर पुलिस चौकी होने के बावजूद स्टंटबाजी का खेल बंद नहीं हो रहा है। शनिवार सुबह यहां बाइक सवार स्टंटबाज खेत में काम करने जा रही महिला को टक्कर मारने के बाद करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। परिजनों ने महिला को हैलट में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। 

रामनिहालपुर गांव निवासी शंकर निषाद, अपनी पत्नी रामरती (48) व दो बेटे सतीश और आशू के साथ रहते हैं। शंकर राजमिस्त्री हैं, उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह पत्नी रामरती खेत पर जा रही थीं। तभी दो युवक तेज रफ्तार बाइक से स्टंट करते हुए उन्नाव की ओर जा रहे थे। बाइक सवार युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से रामरती की साड़ी बाइक में फंस गई।

यह भी पढ़े - बलिया में सड़क पर गुंडई, दबंगों ने पिकअप चालक को तब तक पीटा ; जब तक...

स्टंटबाजों ने भागने की कोशिश में बाइक नहीं रोकी, जिससे रामरती करीब 20 मीटर तक घिसटती चली गईं। हादसे में रामरती गंभीर रूप से घायल हो गईं। बाइक सवार उसे सड़क किनारे छोड़कर उन्नाव की तरफ भाग निकले। कुछ लोगों ने युवकों का पीछा किया, लेकिन स्टंटबाज पकड़ में नहीं आए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने रामरती को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां रविवार शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने बताया कि बैराज में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

बता दें कि गंगा बैराज पर सालों से बाइक सवार स्टंटबाजों का आतंक रहता है। रोज तेज रफ्तार में वे बाइकें भगाते रेस लगाते हैं। कई हादसे हो चुके हैं। पुलिस अक्सर चेकिंग करके पकड़-धकड़ भी करती है लेकिन इन पर अंकुश नहीं लग पाया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software