- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur: दो चौकियां होने के बाद भी नहीं थम रही गंगा बैराज में स्टंटबाजी… महिला को बाइक सवार 20 मीटर त...
Kanpur: दो चौकियां होने के बाद भी नहीं थम रही गंगा बैराज में स्टंटबाजी… महिला को बाइक सवार 20 मीटर तक घसीटते ले गए, मौत
कानपुर के गंगा बैराज में दो चौकियां होने के बाद भी स्टंटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। स्टंटबाज महिला को टक्कर मारने के बाद 20 मीटर तक घसीटते ले गया। हादसे में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
कानपुर: गंगा बैराज पर पुलिस चौकी होने के बावजूद स्टंटबाजी का खेल बंद नहीं हो रहा है। शनिवार सुबह यहां बाइक सवार स्टंटबाज खेत में काम करने जा रही महिला को टक्कर मारने के बाद करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। परिजनों ने महिला को हैलट में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।
स्टंटबाजों ने भागने की कोशिश में बाइक नहीं रोकी, जिससे रामरती करीब 20 मीटर तक घिसटती चली गईं। हादसे में रामरती गंभीर रूप से घायल हो गईं। बाइक सवार उसे सड़क किनारे छोड़कर उन्नाव की तरफ भाग निकले। कुछ लोगों ने युवकों का पीछा किया, लेकिन स्टंटबाज पकड़ में नहीं आए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने रामरती को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां रविवार शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने बताया कि बैराज में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
बता दें कि गंगा बैराज पर सालों से बाइक सवार स्टंटबाजों का आतंक रहता है। रोज तेज रफ्तार में वे बाइकें भगाते रेस लगाते हैं। कई हादसे हो चुके हैं। पुलिस अक्सर चेकिंग करके पकड़-धकड़ भी करती है लेकिन इन पर अंकुश नहीं लग पाया।