Kanpur Dehat Murder : ढाबे में खाने को लेकर हुआ विवाद… रायफल से गोली मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर देहात में रायफल से गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई। खाना खाने को लेकर हुए विवाद में घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दो को हिरासत में लिया।

कानपुर देहात: रनियां थानाक्षेत्र के उमरन ढाबा में खाना खाने के दौरान हुए विवाद में युवक की रायफल से गोली मार हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। पुलिस ने ढाबे के गार्ड व गोली चलाने वाले को हिरासत में लिया है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति समेत पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची।

रनियां निवासी योगेश पारिक (35) शनिवार देर रात अपने चार साथियों के साथ हाईवे स्थित उमरन ढाबा खाना खाने आया था। खाना खाने के बाद रुपये देने को लेकल विवाद हो गया। इसी दौरान औरैया के रहने वाले पुष्पेंद्र ने समझाने का प्रयास किया, तो योगेश ने गाली दे दी। तभी पुष्पेंद्र ने पास बैठे गार्ड से रायफल छीन कर योगेश की गोली मारकर हत्या कर दी। ढाबा संचालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़े - यूपी : लगातार हाे रही बारिश से पारा गिरा, अधिकतम तापमान छह डिग्री और न्यूनतम तीन डिग्री घटा

हत्या की जानकारी पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय पहुंचे। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पुष्पेंद्र व गार्ड को हिरासत में लिया गया है। मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software