Kanpur Crime: पनकी में किशोरी को अगवा कर किया दुष्कर्म, मां के साथ खेत पर काम करने गई थी पीड़िता

कानपुर के पनकी में किशोरी को अगवा कर किया दुष्कर्म।

कानपुर के पनकी में किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म कही वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता मां के साथ खेत पर काम करने गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कानपुर: बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में बच्ची के साथ रेप की घटना को अभी चौबीस घंटे भी नहीं बीते थे, कि पनकी में खेत गई किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म की वारदात हो गई। थाने पहुंचकर परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पनकी के गंगागंज निवासी 14 वर्षीय किशोरी शुक्रवार शाम अपनी मां के साथ खेत पर काम करने के लिए गई थी। जहां मां के लिए किशोरी पानी लेने के लिए घर जा रही थी।

यह भी पढ़े - Kanpur का यह सीएचसी जच्चा-बच्चा की जान बचाने में प्रदेश में रहा अव्वल...कराए इतने सुरक्षित सिजेरेयन प्रसव

आरोप है कि रास्ते में कार सवार पड़ोसी मदद के नाम पर किशोरी को गाड़ी में बैठकर सुनसान जगह पर ले गया और दुष्कर्म किया। बदहवास हालत में घर लौटी किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद थाने पहुंचे परिजनों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पनकी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software