जौनपुर में बाइक सवार को बचाने में पलटी रोडवेज बस, एक घायल 

जौनपुर: जिले में थाना खुटहन क्षेत्र में प्रयागराज से शाहगंज राजमार्ग पर बृहस्पतिवार की सुबह तड़के बाइक सवार को बचाने में एक रोडवेज बस सड़क से उतरकर गड्ढे में पलट गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति को चोट आयी बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस के अनुसार जिले में बनुआडीह गांव के पास यह दुर्घटना हुई। 

शाहगंज डिपो की बस बृहस्पतिवार की भोर में प्रयागराज से सवारी लेकर शाहगंज की तरफ जा रही थी, उस समय बस में दो दर्जन यात्री सवार थे। बस जब खुटहन थाना क्षेत्र में बनुआडीह गांव के पास पहुंची तो एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिसे बचाने के चक्कर में बस चालक ने बस को बाई तरफ मोड़ दिया। बस असंतुलित होकर सड़क के बगल में पलट गई। बस पर सवार बाबू (48) निवासी कोलकाता के दाए हाथ में गंभीर चोट आई है, वह शाहगंज में रहकर फेरीकर कबाड़ खरीदने का काम करता है। अन्य यात्रियों को हल्की फुल्की चोटें आईं, सभी यात्री सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़े - तीन युवकों को मारी टक्कर : हिलाकर रख देगा मौत का यह LIVE मंजर

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software