जौनपुर: पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, संचालक समेत कई हिरासत में

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुये होटल संचालक समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जौनपुर रायबरेली नेशनल हाईवे पर स्थित गौरव होटल में पुलिस ने छापा मारा तो होटल के विभिन्न कमरों से संदिग्ध स्थिति में चार युवक और चार युवतियों को हिरासत में लिया।

छापेमारी के दौरान एक युवक नीम के पेड़ के सहारे कूदकर भाग निकला। पुलिस अन्य लोगों के साथ होटल के संचालक अशोक पटेल को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि छापेमारी में पाँच बाइक, नौ एंड्राइड मोबाइल फोन , 24 हजार रुपए नकद बरामद हुआ है।

यह भी पढ़े - बलिया और गाजीपुर को रेलवे ने दी बड़ी खुशी, बढ़ गई इस ट्रेन की संचलन अवधि ; देखें पूरा शेड्यूल

मामले की जाँच के लिए होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और रजिस्टर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। छापेमारी एवं होटल सीज करने के दौरान क्षेत्राधिकारी बदलापुर अशोक सिंह, थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, उपनिरीक्षक कमलेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार सन्तोष यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software