फर्जी एसटीएफ अधिकारी की पुलिस से हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली, साथी के साथ गिरफ्तार

उरई, जालौन। फर्जी एसटीएफ अधिकारी बनकर लूटपाट करने वाले का शुक्रवार की शाम को असली पुलिस से सामना हो गया। जैसे ही उसने अपने को घिरा देखा तो पुलिस टीम पर तमंचा से फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जबावी फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

यह देख पुलिस ने उसके साथी को भी ललकारा तो उसने सर्मपण कर दिया। घायल को पुलिस जिला अस्पताल उपचार के लिए ले गई। घटना स्थल से बाइक, तमंचा व खाकी वर्दी बरामद की है।

यह भी पढ़े - आठवीं की छात्रा का पीछा कर मनचले ने की छेड़खानी

क्षेत्र में कभी एसओजी तो कभी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों के साथ लूटपाट करने की हो रही घटनाओं से जिले की पुलिस परेशान थी। फर्जी अधिकारी को पकड़ने के लिए कई मर्तबा प्रयास हुआ लेकिन सफलता नहीं मिली।

फर्जी अधिकारी की बढ़ रही गतिविधियों की सूचना शुक्रवार को मुखविर के माध्यम से पुलिस के अधिकारियों को मिली तो एसपी डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर सीओ उरई के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस टीम ने जाल बिछाया।

पुलिस को मालूम हुआ कि वह बाइक से अपने साथी के साथ फैक्ट्री एरिया चौकी में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आया हुआ है। फिर क्या था गठित टीम ने फैक्ट्री एरिया चौकी के पास चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान संदिग्ध नजर आ रहे बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे और भागते हुए पुलिस पर फ़ायरिंग कर दी।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की तो बदमाश जितेंद्र परिहार उर्फ़ शैलेंद्र निवासी जगम्मनपुर थाना रामपुरा के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसका साथी गजेंद्र निवासी जगम्मनपुर ने अपने को घिरा देखा और पुलिस ने उसे ललकारा तो वह रुक गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पूछताछ को तो पता चला कि जितेंद्र परिहार उर्फ़ शैलेंद्र शातिर बदमाश हैं जो काफी समय से फर्जी एसटीएफ अधिकारी बन जालौन और आसपास के जिलों में भी लूटपाट की वारदातें करता है। पुलिस ने बदमाशों से दो तमंचे, कारतूस, खोखा एक बैग बरामद किया। बैग से पुलिस ने खाकी वर्दी भी बरामद की है जिसे पहनकर वह वारदात को अंजाम देता था। इसके साथ ही उसकी बाइक को बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने इस संदर्भ में पुलिस टीम में सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी, एसओजी प्रभारी सत्येंद्र सिंह समेत पूरी टीम को शाबाशी दी और बताया कि फर्जी एसटीएफ अधिकारी बनने वाले जितेंद्र परिहार उर्फ शैलेंद्र पर जनपद जालौन व अन्य जिलों में मिलाकर 21 मुकदमे संगीन धाराओं के दर्ज हैं। जिले के माधौगढ, रामपुरा, एट, कोंच, उरई, गोहन में मुकदम दर्ज है। वह जनपद औरैया से भी वांछित चल रहा था।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software