आग लगने से बस जलकर खाक, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

हाथरस। हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गांव मिढावली के पास रविवार को एक निजी बस में अचानक आग लग गयी। बस दिल्ली के वजीराबाद से बिहार जा रही थी। पुलिस ने यह जानकारी दी। सादाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) हिमांशु माथुर ने बताया कि बस में सवार किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है।

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि बस में कितने यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, आग बस की छत पर रखे सामान से लगी और कुछ ही देर में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। इस बीच यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

यह भी पढ़े - State Table Tennis Championship: सत्यम और आरती ने मारी बाजी, बने टेबल टेनिस के चैंपियंस

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software