- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हरदोई
- सेक्स करने के लिए पुलिस चौकी झाड़ियों से ज्यादा महफूज इसलिए कर दिया कांड, थानेदार नपे दरोगा पर गिरी
सेक्स करने के लिए पुलिस चौकी झाड़ियों से ज्यादा महफूज इसलिए कर दिया कांड, थानेदार नपे दरोगा पर गिरी गाज, VIDEO बनाने वाले की तलाश
हरदोई: जिले में एक अधेड़ महिला और किशोर को सेक्स करने के लिए खेत-खलिहान में सुरक्षित जगह नहीं मिली तो दोनों पुलिस चौकी में घुस गए। कई दिन से जगह तलाश रहे दोनों को इच्छा पूरी करने का मौका मिला तो एक साथी से इसका वीडियो भी बनवा लिया। यही वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। चौकी के भीतर सेक्स कांड का वीडियो वायरल होते ही हरदोई से लेकर लखनऊ तक पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारियों ने महिला और किशोर की तलाश शुरू की। मंगलवार को दोनों पकड़ में आए तो उनका जवाब सुनकर अधिकारियों के कान खड़े हो गए। अब इस सेक्स कांड का सबसे बड़ा दोषी थानेदार और चौकी प्रभारी को मानते हुए दोनों को निलंबित कर दिया गया है और इसका वीडियो बनाने वाले को पुलिस शिद्दत से तलाश रही है।
साहब....सबसे ज्यादा सन्नाटा तो चौकी में रहता है
पुलिस अधिकारियों ने महिला और किशोर से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों आपसी सहमति से संबंध बना रहे थे लिहाजा उनपर कार्रवाई नहीं की जा सकती। कार्रवाई का डर खत्म हुआ तो दोनों ने इत्मिनान से पूरा वाकया बताया। महिला ने बताया कि वो चौकी में साफ-सफाई करने आती है। किशोर को भी चौकी प्रभारी से लेकर सिपाही तक किसी न किसी काम के लिए बुलाते रहते हैं। दोनों को सेक्स करने के लिए गांव के आसपास कोई सुरक्षित जगह नहीं मिल रही थी। दोनों कई दिन से सेक्स करने के लिए परेशान थे। इस बीच उन्हें आईडिया आया कि चौकी में तो हर वक्त सन्नाटा रहता है। यहां किसी आम आदमी के आने-आने का खतरा भी नहीं है। लिहाजा दोनों अपनी इच्छा पूरी करने चौकी में आ गए और बाथरूम में ही यह शर्मनाक कांड कर दिया। हालांकि वीडियो किसने बनाया और क्यों वायरल किया इस बारे में पुलिस का कहना है कि इसका अभी पता लगाया जा रहा है।
सीओ कर रहे मामले की जांच, एसएसआई को मिला चार्ज
हरदोई एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ बिलग्राम सुनील कुमार शर्मा को मामले की पूरी जांच करने के निर्देश दिए हैं। सीओ की रिपोर्ट पर मल्लावां थाना प्रभारी अनिल कुमार सैनी और राघौपुर चौकी प्रभारी संजय राय को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कासिमपुर में तैनात रहे एसएसआई अनिल कुमार सिंह को मल्लावां थाने का चार्ज दिया गया है। महिला और किशोर स्थानीय निवासी हैं। लेकिन वीडियो किसने बनाया और वायरल किया इसकी जांच अभी की जा रही है।