हरदोई में भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार तीन दोस्तों को रोडवेज बस ने रौंदा, मौत

हरदोई। सवायजपुर रोड पर हरदोई डिपो की रोडवेज़ बस तीन बाइक सवार दोस्तों को रौंदती हुई निकल गई। जिससे तीनों दोस्तों की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। इसका पता होते पुलिस ने नाकाबंदी कर बस को सवायजपुर में पकड़ लिया। हादसे की खबर सुनते ही सारा पुलिस अमला वहां पहुंच गया। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर हादसे के बारे में पूछताछ कर रहें हैं।

बताया गया है कि शुक्रवार को लोनार निवासी धनश्याम का 23 वर्षीय पुत्र रोहित गांव निवासी अपने 22 वर्षीय दोस्त मोनू पुत्र रामकिशोर के साथ बाज़पुर नकटौरा अपने दोस्त 22 वर्षीय ऋतिक पुत्र गोपाल के घर गया हुआ था। तीनों दोस्त एक बाइक पर सवार हो कर वापस लोनार लौट रहे थे। 

यह भी पढ़े - पीलीभीत: चंगेज खां को इंसाफ दिलाने की मांग, इंडिया गठबंधन के दल डीएम मिले

उसी बीच सवायजपुर और लोनार के बीच गर्रा नदी पुल के पास पहुंचते ही सामने से आ रही हरदोई डिपो की बस ने बाइक में ज़ोरदार टक्कर मारी और उस पर सवार तीनों दोस्तों को रौंदते हुए भाग निकली। इस हादसे में तीनों दोस्तों की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। इसका पता होते ही पुलिस ने हर तरफ नाकेबंदी कर दी। रोडवेज़ बस को सवायजपुर में पकड़ लिया गया। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया है कि तीनों शवों को कब्ज़े में लेते हुए हादसे की जांच की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software