- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हरदोई
- हरदोई में भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार तीन दोस्तों को रोडवेज बस ने रौंदा, मौत
हरदोई में भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार तीन दोस्तों को रोडवेज बस ने रौंदा, मौत
हरदोई। सवायजपुर रोड पर हरदोई डिपो की रोडवेज़ बस तीन बाइक सवार दोस्तों को रौंदती हुई निकल गई। जिससे तीनों दोस्तों की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। इसका पता होते पुलिस ने नाकाबंदी कर बस को सवायजपुर में पकड़ लिया। हादसे की खबर सुनते ही सारा पुलिस अमला वहां पहुंच गया। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर हादसे के बारे में पूछताछ कर रहें हैं।
उसी बीच सवायजपुर और लोनार के बीच गर्रा नदी पुल के पास पहुंचते ही सामने से आ रही हरदोई डिपो की बस ने बाइक में ज़ोरदार टक्कर मारी और उस पर सवार तीनों दोस्तों को रौंदते हुए भाग निकली। इस हादसे में तीनों दोस्तों की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। इसका पता होते ही पुलिस ने हर तरफ नाकेबंदी कर दी। रोडवेज़ बस को सवायजपुर में पकड़ लिया गया। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया है कि तीनों शवों को कब्ज़े में लेते हुए हादसे की जांच की जा रही है।