- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हरदोई
- हरदोई: पति और देवर ने तेजाब फेंककर जलाया, जांच में जुटी पुलिस
हरदोई: पति और देवर ने तेजाब फेंककर जलाया, जांच में जुटी पुलिस
हरदोई। पति और देवर के हाथों तेजाब फेंक कर जलाई गई युवती वहां से किसी तरह भाग कर दूसरे गांव पहुंची, जहां उसकी हालत बिगड़ने पर एम्बुलेंस-108 की मदद से उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां के डाक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। इस बारे में एसएचओ साण्डी सुनील दत्त कौल का कहना है कि युवती ससुराल और मायके वालों को बुलाया गया है। सारे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।
वहां उसकी हालत बिगड़ती देख मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में भर्ती कराई गई युवती ने अपना नाम संजू उर्फ अंजू बताया,उसने बताया कि हरपालपुर थाने के औरेनी में उसकी ससुराल है। पति सुशील नशे का आदी है। जिसका वह विरोध करती थी। जिसके सुशील ने अपने भाई के साथ मिल कर उसके ऊपर तेज़ाब फेंक दिया। वहां से वह किसी तरह अपनी जान बचा कर भाग निकली।
संजू उर्फ अंजू ने फर्रुखाबाद ज़िले के कायमगंज में अपना मायका बताया है। मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने भी उसे एसिड बर्न का शिकार बताया है। डाक्टरों ने उसकी हालत बिगड़ती देख उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। एसएचओ साण्डी श्री कौल ने बताया कि युवती के मायके और ससुराल वालों को बुलाया गया है। फिलहाल सारे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।