बिहार न्यायिक सेवा में 4th रैंक प्राप्त कर शांभवी ने लहराया प्रतिभा का परचम

गोरखपुर : बिहार न्यायिक सेवा का परिणाम शहर के राप्ती नगर कालोनी फेज-एक की रहने वाली शांभवी सांस्कृत्यायन के लिए बड़ी खुशी लेकर आया है। 2023 में अभियोजन अधिकारी के पद पर चयनित होने के बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रही शांभवी सांस्कृत्यायन ने बिहार न्यायिक सेवा में चौथी रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। शांभवी की सफलता से घर-परिवार ही नहीं, रिश्तेदारों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 2019 में बीए-एलएलबी करने वाली शांभवी ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग से 2022 में एलएलएम किया है। इसके पहले उनका चयन बिहार में एपीओ पद पर हो चुका है। वर्तमान में वह मुजफ्फरपुर में तैनात हैं। शांभवी के पिता सुभाष चंद्र पांडेय पीसीएस अधिकारी थे, जिनका निधन 2011 में हृदय गति रुक जाने से हो गया था। शांभवी अपनी सफलता का श्रेय मां और गुरुजनों को देती हैं।

यह भी पढ़े - Chandauli News : एडीएम ने तीन लेखपालों को किया निलंबित, विभागीय कार्यों में लापरवाही पर गिरी गाज

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software