गोंडा: मारपीट कर घर से निकालने के बाद पति ने दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

गोंडा: नगर कोतवाली क्षेत्र के महरानीगंज घोसियाना मोहल्ले की रहने वाली एक महिला को उसके पति ने तलाक दे दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले में पीड़ित पत्नी ने पति समेत अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के महरानीगंज घोसियाना मोहल्ले की रहने वाली खुशनुमा के मुताबिक उसका निकाह अरमान अली नाम को युवक से हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही उसका पति व परिवार के लोग उसके साथ मारपीट कर रहे थे। इसकी सूचना उसने अपने परिवार व पुलिस को दी तो सभी ने उसे समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया। 

यह भी पढ़े - फसल बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 14447 पर 72 घण्टे के अन्दर अपनी शिकायत दर्ज करायें

इसके बावजूद उसके ससुराल वालों के व्यवहार में बदलाव नहीं हुआ। उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। सोमवार को उसके पति अरमान ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और तीन तलाक बोलकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। 

पीड़िता की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति अरमान व उसके परिजनों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने व मुस्लिम महिलाएं के विवाह पर सुरक्षा अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है‌। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।  

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software