- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- गोंडा: युवती की गला काटकर हत्या, बोरे में भरकर सड़क किनारे फेंका शव...इलाके में सनसनी
गोंडा: युवती की गला काटकर हत्या, बोरे में भरकर सड़क किनारे फेंका शव...इलाके में सनसनी
कटरा बाजार/गोंडा। युवती की हत्या कर सड़क किनारे फेंक दिया गया। रविवार की सुबह बोरे में भरा शव देख इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को शिनाख्त की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। युवती का शव मिलने की सूचना पर सीओ करनैलगंज, डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
ग्रामीणों ने कहा कि युवती की पहले बेरहमी से हत्या की गयी तौर फिर उसके शव को बोरे में भरकर यहां सडक किनारे फेंक दिया गया। युवती का शव मिलने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी करनैलगंज उमेश्वर प्रभात सिंह भी मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी बुला लिया गया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस अधिकारियों ने आस–पास के व्यक्तियों से शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। साक्ष्य संकलन को बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के सेल्हरी गांव के कुशहा मजरा के पास युवती का शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवती का शव बोरे में भरा पाया गया। मृतका की उम्र करीब 20 वर्ष के आसपास है। ऐसा लग रहा है जैसे उसे कहीं दूर से लाकर यहां फेंका गया है। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव के पहचान का प्रयास किया जा रहा है।