- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- गोंडा: बाइक सवार सगे भाइयों को ट्रक ने मारी ठोकर, एक की मौत
गोंडा: बाइक सवार सगे भाइयों को ट्रक ने मारी ठोकर, एक की मौत
वजीरगंज/गोंडा: गोंडा अयोध्या हाईवे पर गुलरिया नाला पुल पर शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार सगे भाइयों को ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान बड़े भाई की मौत हो गयी। जबकि छोटे भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है। नगर कोतवाली क्षेत्र के दुखहरन नाथ कैलाशपुरी मोहल्ले का रहने वाला अंकित गुप्ता (26) अपने छोटे भाई अर्पित गुप्ता के साथ बाइक से अपनी नानी के घर फैजाबाद जा रहा था। वह गोंडा अयोध्या हाईवे पर गुलरिया नाला पुल पर पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे मे अंकित व अर्पित दोनों घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अंकित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि अर्पित का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में अंकित की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है।