- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाज़ियाबाद
- प्रेमिका की हत्या के बाद भाई और पति को किया वीडियो कॉल, खुद मौत को गले लगाया
प्रेमिका की हत्या के बाद भाई और पति को किया वीडियो कॉल, खुद मौत को गले लगाया
गाजियाबाद : मोदीनगर के कादराबाद रजवाहे के पास ओयो होटल में रविवार को आईटीआई के छात्र हिमांशु (22) ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका मधु (22) के दुपट्टे से न सिर्फ गला घोंट दिया, बल्कि उसी दुपट्टे का फंदा बनाकर खुद भी जान दे दी.
गाजियाबाद : मोदीनगर के कादराबाद रजवाहे के पास ओयो होटल में रविवार को आईटीआई के छात्र हिमांशु (22) ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका मधु (22) के दुपट्टे से न सिर्फ गला घोंट दिया, बल्कि उसी दुपट्टे का फंदा बनाकर खुद भी जान दे दी. इतना ही नहीं मधु की हत्या करने के बाद हिमांशु ने उसके भाई दीपक और पति मोहित को वीडियो कॉल किया। चिल्लाते हुए दोनों को मधु की लाश दिखाई गई। पुलिस हिमांशु और मधु को उनके मोबाइल फोन की लास्ट लोकेशन से तलाशते हुए होटल पहुंची तो दोनों के शव मिले। मधु का शव बिस्तर पर पड़ा था, जबकि हिमांशु फंदे से लटक रहा था।
इसके बाद उनका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। मधु के परिजन दोनों को फोन लगाते रहे। इसके बाद पुलिस के पास गए। परिजनों ने बताया कि हिमांशु ने एक होटल से फोन किया था। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन की लास्ट लोकेशन हासिल की तो पता चला कि दोनों ओयो होटल में हैं। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया। वहीं पुलिस ने मधु के पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।