Ghaziabad News: होटल के कमरे में कंबल से ढंकी मिली लड़की की लाश, दोस्त ने फोन करके दी जानकारी, पुलिस छानबीन में जुटी

Ghaziabad news: यूपी में गाजियाबाद के वेव सिटी थाना इलाके के अनंत होटल के कमरा नंबर 209 में रविवार सुबह 23 साल की युवती का लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवती एक युवक के साथ होटल में ठहरी थी. युवती के दोस्त ने ही उसके भाई को फोन करके इस घटना के बारे में सूचना दी थी. उसने कहा कि तुम्हारी उसकी बहन का शव होटल में पड़ा है. उसे आकर ले जाओ. इसके बाद आनन-फानन में घरवाले होटल पहुंचे. देखा तो लड़की का शव कमरे में बेड पर पड़ा था. उसके नाक से झाग निकल रहा था. लेकिन सूचना देने वाला दोस्त वहां से फरार था. इसके बाद होटल कर्मचारियों ने पुलिस बुलाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और दोस्त की तलाश में जुट गई. लड़की की 14 नवंबर को शादी होने वाली थी.

चाबी काउंटर पर जमाकर फरार हुआ दोस्त

लड़की की पहचान शहजादी पुत्री ताहिर के रूप में हुई है. वह मूल रूप से हापुड़ में पिपल्हेड़ा गांव की रहने वाली थी. वह 20 अक्टूबर को रात 11 बजे अपने दोस्त अजहरुद्दीन के साथ होटल में आई थी. रविवार की सुबह युवती का शव कमरे में मिला. शनिवार रात को युवक कमरे की चाबी काउंटर पर जमा करके चला गया था. अजहरुद्दीन गाजियाबाद के मसूरी कल्लूगढ़ी का रहने वाला है. दोनों पिछले कई साल से दोस्त थे. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह अजहरुद्दीन ने शहजादी के भाई को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी.

यह भी पढ़े - अभियान के तहत क्षय रोगियों को लिया गोद

शहजादी की लाश बेड पर पड़ी मिली

इस सूचना पर परिजन हापुड़ से गाजियाबाद आए. उन्होंने होटल कर्मचारियों को सूचना दी. इसके बाद जब कमरा खोला गया तो शहजादी की लाश बेड पर पड़ी थी. होटल कर्मियों ने सूचना देकर वेव सिटी थाना पुलिस को सूचना दी. शहजादी के परिवार ने मसूरी के अजहरुद्दीन पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले में होटल के प्रबंधक ने पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने इस मामले में होटल का कमरा सील कर छानबीन शुरू कर दी है.

_26_pm
शहजादी

वहीं, पुलिस ने बताया कि मृतका के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है. नाक से झाग निकल रहा था. आमतौर पर ऐसा झाग प्वाइजन के केस में भी निकलता है. बेड के पास ही कोल्ड ड्रिंक रखी मिली है. उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. इसके अलावा कमरे में कुछ भी नहीं मिला है. जांच में पता चला कि रविवार सुबह ही अजहरुद्दीन कुछ खाने-पीने की चीज लाने की बात कहकर कमरे से निकल गया था और फिर लौटा नहीं है.

मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी- एसीपी वेव सिटी

एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि इस लड़की की शादी दिल्ली के शाहरुख से तय हो चुकी थी. 14 नवंबर को शादी थी. परिजनों ने बताया है कि शहजादी और अजहरुद्दीन दोस्त थे. अजहरुद्दीन खुद इस शादी से खुश था. उसी ने रविवार सुबह 7:30 शहजादी के भाई दानिश को सूचना दी कि उसकी बहन का शव अनंत होटल के कमरा नंबर 209 में पड़ा हुआ है. दानिश की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

अजहरुद्दीन चोरी के मामले में गया था जेल- एसीपी वेव सिटी

हालांकि अजहरुद्दीन इस केस में प्राइम सस्पेक्ट है. उसकी तलाश की जा रही है. अजहरुद्दीन हाल ही में चोरी के मामले में जेल गया था. जमानत पर बाहर आया है. मौके पर मिले साक्ष्य और मोबाइल पर हुई बातचीत के आधार पर पता चला है कि अजहरुद्दीन और शहजादी में प्रेम प्रसंग था. लेकिन अजहरुद्दीन शादीशुदा है, पत्नी से उसका लंबे समय से विवाद चल रहा है. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. मृतका के भाई ने तहरीर दी है. इसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को तलाकशुदा बताकर परिजनों ने शादी कराकर युवक से दो लाख की रकम ऐंठ...
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का किया लोकार्पण
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software