फतेहपुर: 100 रुपये ना देने पर हुई थी तांत्रिक की हत्या, पुलिस ने किये कई चौंकाने वाले खुलासे...

फतेहपुर। बीते दिनों एक तांत्रिक का हत्यायुक्त शव पुलिस ने जंगल से बरामद किया था। एसपी ने चार टीमों का गठन कर मामले के खुलासे के लिए लगाया था। सोमवार शाम घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार सुबह जेल भेज दिया है। शराब के लिए 100 रुपये न देने पर नशेबाज ने तांत्रिक को मौत को घाट उतार दिया था।

घटना का खुलासा करते हुए यह जानकारी एसपी उदय शंकर सिंह ने दी। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सेमौरी गांव निवासी रामदुलारे पाल उर्फ बालक दास (75) तांत्रिक था। वह झाड़फूंक का काम करते थे।

यह भी पढ़े - तीन युवकों को मारी टक्कर : हिलाकर रख देगा मौत का यह LIVE मंजर

21 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे रामदुलारे खागा कोतवली के पुरइन गांव स्थित चौराहे पर एक फर्नीचर की दुकान के पास से गुजर रहे थे। इसबीच मायाराम का पुरवा मजरे पुरइन निवासी नशेबाज अरविंद सिंह यादव गुजरते समय तांत्रिक से शराब के लिए 100 रुपये की मांग की। तांत्रिक के मना करने पर अरविंद विवाद करने लगा।

इसके बाद रामदुलारे वहाँ से चल दिये। उन्होंने बताया कि आरोपी तांत्रिक का पीछा किया। जब गांव के बाहर सुनसान जंगल मे पहुंचा तो पीछे से तांत्रिक का कमंडल छीनकर सिर में वार कर दिया। जिससे रामदुलारे बेहोश होकर जमीन में गिर पड़े। इसके बाद आरोपी ने कमंडल में रखे गिलास से तांत्रिक की सिर और गले मे ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव जंगल मे झड़ियों के बीच छिपाकर भाग गया।

एसपी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर शव को बरामद किया था। मृतक के भतीजे रामबाबू की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। मामले के खुलासे के लिए चार टीमो को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोमवार शाम करीब सवा 7 बजे आरोपी अरविंद को पुलिस ने पुरइन गांव स्थित एनएच-2 हाइवे के कल्लनपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software