- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फतेहपुर
- Fatehpur News: पत्नी ने किया था शराब पीने से मना; गुस्सा होकर युवक ने खुद को मारी थी गोली, जांच में
Fatehpur News: पत्नी ने किया था शराब पीने से मना; गुस्सा होकर युवक ने खुद को मारी थी गोली, जांच में हुआ खुलासा
फतेहपुर: शुक्रवार शाम युवक द्वारा खुद को गोली मार लेने का कारण निकलकर सामने आया है। पत्नी के शराब पीने से मना करने पर आवेश में आकर युवक ने खुद को गोली मार ली थी जिससे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार शाम हुई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
घर के सभी लोग खाना खाने के बाद सोने चले गए। इसी बीच मोहन ने तमंचा से सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। गोली की आवाज सुनकर परिजन जब मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ मोहन का शव पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल में जुट गई।
थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक ने तमंचा से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया है कि मृतक शराब पीने का आदी था। शराब पीने को लेकर विवाद पत्नी से होने के बाद आत्महत्या की है।