Fatehpur News: अग्निशमन प्रभारी ने सिपाही को पीटा, पीड़ित ने जान से मारने की जताई आशंका, दो निलंबित

फतेहपुर में अग्निशमन प्रभारी ने सिपाही को पीटा।

फतेहपुर में अग्निशमन प्रभारी ने सिपाही की पिटाई कर दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि रोज मारपीट करते है। पीड़ित ने खुद की जान को भी खतरा बताया।

फतेहपुर: फायर बिग्रेड के एक सिपाही ने अग्निशमन प्रभारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़ित सिपाही वीडियो बनाते हुए बिंदकी फायर स्टेशन प्रभारी पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही है। सिपाही का वीडियो वायरल होने पर जिला अग्निशमन अधिकारी ने अग्निशमन प्रभारी और पीड़ित सिपाही को निलंबित कर दिया है।

अग्निशमन विभाग का सिपाही वीडियो में कह रहा है कि स्टेशन प्रभारी उसके साथ रोज मारपीट करते हैं। आगे कहा कि उसके साथ मारपीट कर उसका गला दबाया और इसके बाद कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उंगली तोड़ दी। गोली बंदूक रहता है, क्या पता किसी दिन मेरी हत्या कर दी जाए। सिपाही विजय कुमार ने प्रभारी के प्रताड़ना से तंग आकर नौकरी तक छोड़ने की बात कह रहा है।

यह भी पढ़े - बलिया : बसपा नेता को पितृ शोक

जिला अग्निशमन अधिकारी उमेश कुमार गौतम ने कहा कि यह मामला दो दिन पहले का है। बिंदकी अग्निशमन विभाग में तैनात सिपाही विजय कुमार ने वीडियो ने प्रभारी बिंदकी अग्निशमन विनय सिंह तोमर पर जो आरोप लगाया है। उसकी जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों को उनके पद से निलंबित कर हटा दिया गया है।

सिपाही विजय कुमार पर वीडियो वायरल करने पर अनुशासनहीनता और बिंदकी अग्निशमन प्रभारी विनय कुमार तोमर पर मारपीट और प्रताड़ित करने पर विभागीय कार्यवाही के लिए लखनऊ मुख्यालय को पत्र भेजा गया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software