Fatehpur Murder: बदमाशों ने अस्पताल के रिटायर्ड कर्मी की गोली मारकर की हत्या, चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात

फतेहपुर में बदमाशों ने अस्पताल के रिटायर्ड कर्मी की गोली मारकर की हत्या।

फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने अस्पताल के रिटायर्ड कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

फतेहपुर:  बाजार से दूध लेकर घर वापस जा रहे रिटायर स्वास्थ्य कर्मी को बाइक सवार हमलावरों ने जिला उद्योग केन्द्र के पास रविवार की शाम गोली मार दी। घटना की जानकारी पर चंदकदम दूर मौजूद आबू नगर पुलिस चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी आबू नगर (आबू नगर पुलिस चौकी के पीछे) निवासी हरिओम स्वास्थ्य विभाग से रिटायर वार्ड ब्वाय था। कुछ साल पहले ही वह सदर अस्पताल में सेवाएं देने के बाद रिटायर हो गया था। बताया जा रहा है कि हरिओम रोज की तरह रविवार की शाम को भी वह दूध लेने बिन्दकी बस स्टाप के पास गया था। जहां से वह दूध लेकर पैदल वापस लौट रहा था।

यह भी पढ़े - युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला बलिया में तैनात सिपाही गिरफ्तार

तभी वह आबू नगर पुलिस चौकी के पीछे स्थित जिला उद्योग केन्द्र के सामने ही पहुंचा था कि तभी बाइक से पहुंचे एक हमलावर ने उसके सिर के पास गोली मार दी। घटना देखकर आसपास लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं बाइक सवार हमलावर जीटी रोड होते हुए डाक बंगले की तरफ भाग निकले। वहीं घटना की जानकारी पर आबू नगर पुलिस चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हरिओम को लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंची।

जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरेशाम हुई सनसनीखेज घटना की जानकारी पर एएसपी विजय शंकर मिश्र व सीओ सिटी वीर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। एएसपी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, हमलावर जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे। परिवारीजनों से भी पूछताछ कर हमले से जुड़े क्लू निकाले जा रहे हैं।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software