- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फतेहपुर
- Fatehpur Crime News : रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, परिजन बोले- जमीन विवाद में
Fatehpur Crime News : रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, परिजन बोले- जमीन विवाद में की गई हत्या
फतेहपुर में रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में युवक का शव मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले। परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई।
फतेहपुर: घर से खेत के लिए निकला किसान तीन दिन से गायब चल रहा था। जिसका शव रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में शनिवार की देर रात मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान के शरीर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं। परिजनों ने जमीनी विवाद में हत्या का आरोप लगाया है।
गांव से चार किलोमीटर दूर रसूलाबाद रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में सोनेलाल का शव पड़ा होने की जानकारी शनिवार की रात 11 बजे पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के शरीर पर एक गमछा था और चोट के गहरे निशान मिले है। मृतक की पत्नी वदमिया ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि जमीनी विवाद में पति की हत्या कर शव रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया गया है। थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों ने जमीनी विवाद का मामला बताया है। हर पहलू पर जांच की जा रही है। अभी तक किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई।