आपस में झगड़ रहे थे हेडमास्टर और सहायक अध्यापक, तभी पहुंचे बीएसए ; फिर...

UP News : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद अंतर्गत कायमगंज ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए को इंचार्ज प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक आपस में झगड़ते मिले। एक अध्यापक के हाथ में शराब की बोतल भी थी। वहीं, अध्यापकों को आपस में झगड़ा करते देख बच्चे सहमे खड़े थे, जबकि स्कूल के बाहर तमाशबीन ग्रामीणों का मजमा जुटा था। ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के बीच हो रहे झगड़े का वीडियो भी दिखाया। बीएसए ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे कायमगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भटमई का निरीक्षण करने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद पहुंचे तो स्कूल के बाहर ग्रामीणों की भीड़ खड़ी मिली। स्कूल के अंदर पहुंचे तो वहां प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार और सहायक अध्यापक अरविंद सिंह आपस में झगड़ा कर रहे थे। काफी बच्चे घर चले गए थे तो कुछ बरामदे में सहमे खड़े थे। बीएसए को देखते ही दोनों शांत हो गए, लेकिन ग्रामीणों ने इससे पहले उनका वीडियो बना लिया था।

यह भी पढ़े - शाहजहांपुर: बाढ़ का पानी सड़क पर, कट गया ककरा रोड, आवागमन बंद 

बीएसए को जो वीडियो ग्रामीणों ने दिखाया उसमें दोनों शिक्षक झगड़ा करते दिखे और एक-दूसरे को गाली-गलौज कर रहे थे। उसमें सहायक अध्यापक हाथ में शराब की बोतल लिए थे। बीएसए ने सहायक अध्यापक से पूछताछ की तो उसने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक उसके एरियर बिल पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। हस्ताक्षर करने के लिए उन्होंने शराब की बोतल मांगी थी, जिसे लेकर वह आया था। वहीं, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने कहा कि सहायक अध्यापक अरविंद सिंह की पत्रावली में खामियां थीं, उसे पूरा करने के लिए कहा था। इस पर वह झगड़ा करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों अध्यापक शराब पीते हैं।

बीएसए ने बताया कि स्कूल में शिक्षण कार्य कराने की बजाए आपस में झगड़ा करने और पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार व सहायक अध्यापक अरविंद सिंह को निलंबित कर दिया है। निलंबन की जांच खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजीव श्रीवास्तव को दी गयी है। विद्यालय में 91 बच्चे पंजीकृत हैं। सोमवार को 37 बच्चों की उपस्थिति दर्ज थी, लेकिन मौके पर 15-12 ही मिले थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software