आजम खां डरें नहीं, पूरी होगी सुरक्षा : दयाशंकर सिंह 

फर्रुखाबाद: विजयदशमी व शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भाग लेने आए प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा वह क्षत्रिय समाज के ऋणी हैं, क्योंकि उन्हीं की दम पर वह आज भाजपा सरकार में मंत्री हैं। सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खां की सुरक्षा के सवाल पर मंत्री ने कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं। उनकी पूरी सुरक्षा होगी। मंगलवार देर शाम वह राजपूताना सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। हालांकि देर हो जाने के कारण वह शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके थे। 

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि पार्टी से निकल जाने के दौरान समाज का भरपूर समर्थन मिला, जिसके कारण मुझे फिर से पार्टी में सम्मान मिला और आज मैं मंत्री हूं। संगठन को मजबूत करने के लिए वह हर समय समाज के साथ खड़े रहेंगे। मंत्री ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सपा सरकार में हिटलरशाही हावी रही। भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है, जिसमें हर वर्ग के लोगों को उनकी नेतृत्व क्षमता के दम पर आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है। हमारी पार्टी में जाति और मजहब के आधार पर कोई निर्णय नहीं होते। 

यह भी पढ़े - बदायूं: अधिकारियों को सूचना दिए बगैर साइबर ठगी मामले में गए रुद्रपुर, एसएसपी ने निलंबित किए दो सिपाही

आजम खां को एनकाउंटर का दर सत्ता रहा है, के सवाल पर मंत्री बोले कि प्रदेश में कानूनराज स्थापित है। आजम खां सुरक्षित रहेंगे वह अपने मन से डर को बिल्कुल निकाल दें। न्यायालय से जो भी सुरक्षा अनुमन्य होगी वह उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी । जातिगत जनगणना के मामले में बोले कि जो पार्टी की राय होगी, वही उनकी होगी जातिगत जनगणना की मांग करने वाली पार्टियां उस समय चुप्पी क्यों साधे थीं, जब वह सत्ता में थीं। सत्ता से हटते ही उन्हें  जातिगत जनगणना की याद आ गई। इस अवसर पर वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र राठौर व राघवेंद्र सिंह राजू, जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software